UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान को संपन्न कराने के लिए रविवार को पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के कानपुर नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी में ईवीएम वितरण का कार्य सुबह से ही शुरू हो गया। सभी पीठासीन अधिकारी गल्ला मंडी पहुंचकर अपने पोलिंग बूथ में मतदान को संपन्न करने के लिए ईवीएम को लेने पहुंचे। ईवीएम लेकर हाल में सभी मशीनों को चेक करने के बाद ही वह पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए।
आपको बता दें की भीषण गर्मी को देखते हुए इस बार चुनाव आयोग की तरफ से मेडिकल किट भी सभी पीठासीन अधिकारियों को वितरित की गई है। जिससे पोलिंग बूथ पर आने वाले मतदाता को अगर सामान्य मेडिकल समस्या होती है तो उसका मेडिकल किट के माध्यम से प्राथमिक उपचार किया जा सके।
सुबह से लागू हुआ ट्रैफिक डायवर्जन (UP Lok Sabha Election 2024)
नौबस्ता चौराहे पर कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के चलते यातायात डायवर्जन लागू कर दिया, साथ ही शहर की सीमाएं भी सील कर दी गईं। नौबस्ता और उरियारा दोनों ही तरफ से किसी भी प्रकार के वाहनों को गल्ला मंडी की तरफ नहीं जाने दिया गया। इसके लिए पहले से ही दोनों तरफ बैरीकेटिंग लगा दी गई और जगह पर समुचित पुलिस बल तैनात कर दिया गया। अधिकारियों के सख्त निर्देष देते हुए कहा कि इमरजेंसी सेवा के अलावा किसी भी प्रकार के वाहन इस रूट में नहीं जाने दिए जाएंगे।
मेट्रो निर्माण कार्य के चलते सेवन रेस कोर्स में खड़ी की गईं बसें
हर बार पोलिंग पार्टियां नौबस्ता गल्ला मंडी के बाहर से गाडियों के माध्यम से रवाना होती थीं, लेकिन इस बार मेट्रो का निर्माण कार्य चलने के कारण सभी बसों को गल्ला मंडी में नहीं खड़ा किया जा सकता था। इस वजह से गल्ला मंडी से डेढ़ किलोमीटर दूर सेवन रेस कोर्स और निरंकारी आश्रम के पास से पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए 800 बसें खड़ी होंगी।
इनमें बिठूर और महाराजपुर विधानसभा की पोलिंग पार्टियों के लिए 200 बसें थीं। अन्य विधानसभा के लिए 600 बसें लगाई गईं। गल्ला मंडी से सेवन रेस कोर्स और निरंकारी आश्रम तक पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए 80 बसों का अलग से प्रबंध किया गया था। इन 80 बसों की सेवा को शटल सेवा का नाम दिया गया।
एक नजर में कानपुर के आंकड़े
- 3614 कुल पोलिंग बूथ
- 1411 कुल मतदान केंद्र
- 3979 कुल पोलिंग पार्टियां
कानपुर लोकसभा में विधानसभावार मतदान केंद्र व मतदेय स्थल
- गोविंदनगर में मतदान केंद्र 73, मतदेय स्थल 350
- सीसामऊ में मतदान केंद्र 48, मतदेय स्थल 275
- आर्यनगर में मतदान केंद्र 64, मतदेय स्थल 293
- किदवईनगर में मतदान केंद्र 78, मतदेय स्थल 350
- कैंट में मतदान केंद्र 79, मतदेय स्थल 339
अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र की विधानसभावार मतदान केंद्र व मतदेय स्थल
- कल्याणपुर में मतदान केंद्र 67, मतदेय स्थल 340
- बिठूर में मतदान केंद्र 271, मतदेय स्थल 416
- महाराजपुर में मतदान केंद्र 147, मतदेय स्थल 452
- घाटमपुर में मतदान केंद्र 255, मतदेय स्थल 366
मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र का कानपुर में आंशिक भाग (UP Lok Sabha Election 2024 Fourth Phase)
- बिल्हौर विधानसभा में मतदान केंद्र 329, मतदेय स्थल 433
पिछली बार से इस बार 100 मतदेय स्थल बढ़े
लोकसभा चुनाव 2019 में जिले में 3514 मतदेय स्थल व 1398 मतदान केंद्र थे, जिसमें इस बार 100 की बढ़ोतरी हुई है। अब मतदेय स्थल 3614 और मतदान केंद्र 1411 हैं। इससे मतदाताओं को काफी सहुलियत मिलेगी। मतदाताओं को अब ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा।