- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh UP Lok Sabha Election 2024: जमीन से लेकर हवा तक सुरक्षा के...

UP Lok Sabha Election 2024: जमीन से लेकर हवा तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम, कानपुर में 18000 जवान 1411 मतदान केंद्रों पर तैनात

up-lok-sabha-election-2024-tight-security-arrangements-from-ground-to-air-18000-soldiers-deployed-at-1411-polling-stations-in-kanpur

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान को लेकर कानपुर (Kanpur Voting) में सोमवार को कड़ी सुरक्षा में 1411 मतदान केंद्रों वोटिंग शुरू हुई। जमीन से लेकर हवा तक सुरक्षा के कड़ा पहरा लगाया गया। इसके लिए 18 हजार जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर 25 ड्रोन के साथ अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। इसमें पीएसी, सीएपीएफ, कमिश्नरेट पुलिस के जवान, गैर जनपदों से आए पुलिस के जवान और होमगार्ड शामिल हैं।

संवेदनशील केंद्रों पर ड्रोन और अतिरिक्त फोर्स (UP Lok Sabha Election 2024 Security)

- विज्ञापन -

कानपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि कानपुर में कड़ी सुरक्षा घेरे में वोटिंग हो रही है। गड़बड़ी करने वाले किसी भी सख्श को बख्शा नहीं जाएगा। कानपुर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रो पर अतिरिक्त फोर्स के साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी से सभी मतदान केंद्रों को लैस किया गया है। मतदान के दौरान 30 कंपनी पीएससी और सीआरपीएफ, कमिश्नरेट पुलिस के 7 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए। गैर जनपद से आने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 5900 थी। इनके सहयोग के लिए लगभग 4000 होमगार्ड जवान तैनात किये गये।

दमकल कर्मी भी अलर्ट मोड पर

एहतियातन दमकल जवानों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, एडीशनल सीपी हरीश चंदर, विपिन मिश्रा समेत सभी जोन के डीसीपी व एडिशनल डीसीपी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करते रहे। संवेदनशील क्षेत्रों में होगी गश्त, ड्रोन से निगरानी चुनाव के दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस जवानों संग ड्रोन की भी मदद ली। पुलिस कमिश्नर ने सभी डीसीपी को संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी का आदेश दिया।

पुलिस की सोशल मीडिया पर विशेष नजर

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी के लिए 10 टीमों को लगाया गया। यह टीमें सिर्फ सोशल मीडिया पर निगरानी करती रहीं। कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने वाला पोस्ट करेगा तो उसके खिलाफ फौरन एक्शन लिया जाएगा।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कानपुर के लोगों को आगाह किया है कि किसी भी तरह को आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने से बचें। अगर कोई इस तरह की हरकत करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस की टीमें ट्वीटर अकाउंट से लेकर इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप ग्रुप समेत अन्य सोशल मीडिया पर निगरानी करेंगी।

1411 मतदान केंद्रों के 3614 बूथ में मतदान (UP Lok Sabha Election 2024 Voting)

लोकसभा चुनाव में 1411 मतदान केंद्र थे। इनके 3614 बूथ में मतदान किया गया। सबसे ज्यादा 147 मतदान केंद्र और 452 बूथ महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में है। इन सभी मदतान केंद्रों पर तो फोर्स तैनात है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर से लेकर सभी डीसीपी अपने क्षेत्र में सक्रिय रहे।

हर थाने पर दो क्यूआरटी तैनात

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हर थाना स्तर पर दो क्यूआरटी तैनात रहीं। शहर के 52 थाने पर यह व्यवस्था रही। इसमें एक पुलिस की गाड़ी और दूसरी पैरामिलिट्री फोर्स की रही। थाना क्षेत्र में क्यूआरटी भ्रमणशील रही। किसी भी मतदान केंद्र से गड़बड़ी की सूचना मिलने पर फौरन मूव करेगी। थाना प्रभारी के पास क्यूआरटी की कमान थी।

प्रत्येक जोन में एक स्ट्रैकिंग टीम

प्रत्येक जोन में 20 पुलिस कर्मियों की स्ट्रैकिंग टीम का भी गठन किया गया। इन्हें जरूरत पड़ने पर कहीं भी फौरन भेजा जा सकता था। इसके साथ ही यह टीम अलग-अलग मतदान केंद्रों पर औचक निरीक्षण भी करती रही। किसी भी स्थान से सूचना मिलने पर वहां पर भी यह मूव करेगी। स्ट्रैकिंग टीम के हेड सीधे डीसीपी को रिपोर्ट करेंगे।

पांच क्यूआरटी रिजर्व रहेंगी

पुलिस लाइन में पांच क्यूआरटी टीमों को रिजर्व रखा गया। जरूरत पड़ने पर इन्हें कहीं भी मूव कराया जाएगा। अगर किसी भी जगह से माहौल बिगड़ने की सूचना मिलती है तो रिजर्व में खड़ी पांच क्यूआरटी टीम को फौरन मौके पर रवाना किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और दोनों एडिशनल सीपी हरिश्चंद्र और विपिन मिश्रा पूरे चुनाव में निगरानी करते रहे।

पुलिस फोर्स पर एक नजर

  • चुनाव में फोर्स तैनात- 18 हजार जवान
  • सीआरपीएफ- 24 कंपनी
  • पीएसी- 6 कंपनी
  • एसीपी- 17
  • इंस्पेक्टर-दरोगा- 435
  • होमगार्ड- 4000
  • कानपुर का पुलिस फोर्स-7 हजार
  • अन्य जनपदों से आया पुलिस फोर्स – 5900
- विज्ञापन -
Exit mobile version