spot_img
Friday, March 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

UP: लव ट्रायंगल के शक में शख्स की निर्मम हत्या, शराब पिलाकर कपड़े उतार बेरहमी से पीटा

Banda Crime: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के सांडी गांव में लव ट्रायंगल से जुड़ा एक बर्बर हत्या का मामला सामने आया है। रामबालक निषाद नामक शख्स का अपनी पत्नी से विवाद के बाद ससुराल वालों ने अवैध संबंध के शक में पहले शराब पिलाई, फिर कपड़े उतारकर पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने उसकी कमर के नीचे के हिस्से को जला भी दिया। इलाज के दौरान रामबालक की मौत हो गई, और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद Banda पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

अवैध संबंध के शक में निर्मम पिटाई

रामबालक की पत्नी से कुछ साल पहले विवाद के चलते वह मायके चली गई थी और कन्नौज में एक युवक से विवाह कर लिया था। हालांकि, उनके बच्चे ससुराल में ही रह रहे थे, जिस कारण रामबालक का वहां आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान उसका गांव की एक अन्य महिला के साथ संबंध होने का शक उत्पन्न हुआ, जो पूरे गांव में फैल गया।

शराब पिलाकर दी दर्दनाक सजा

ससुरालवालों ने रामबालक को गांव बुलाकर पहले शराब पिलाई और फिर बेरहमी से उसकी पिटाई की। आरोप है कि न केवल उसके कपड़े उतारकर उसे पीटा गया बल्कि आग से भी उसकी कमर के नीचे के हिस्से को दागा गया। गंभीर चोटों के कारण रामबालक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

परिजनों का आरोप है कि अवैध संबंध के संदेह में रामबालक की हत्या की गई, जबकि मृतक की पत्नी ने इसे पैसों के विवाद से जुड़ा मामला बताया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts