spot_img
Saturday, April 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

CM Yogi news: UP में निवेश की बहार! योगी सरकार ने खोल दिए इंडस्ट्री के नए दरवाज़े

CM Yogi news: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म’ मंत्र को अपनाकर निवेश के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन चुका है। इन्वेस्ट यूपी की समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में निवेश के माहौल को और अधिक बेहतर बनाना है। इसके लिए जरूरी है कि सभी निवेशकों को समयबद्ध और सुविधाजनक सेवाएं दी जाएं।

CM Yogi ने कहा कि ‘इन्वेस्ट यूपी’ को एक ऐसी मॉडल एजेंसी के रूप में विकसित किया जाए जो वैश्विक स्तर पर उद्योगों से बेहतर संवाद स्थापित कर सके। इसके लिए विभिन्न सेक्टरों के अनुभवी विशेषज्ञों की नियुक्ति आवश्यक है, ताकि वे वैश्विक निवेशकों से प्रभावी समन्वय कर सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहले ही सिंगल विंडो पोर्टल कार्य कर रहा है, लेकिन अब भी निवेशकों को कई विभागों से अनुमति लेनी पड़ती है। इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए उन्होंने सिंगल विंडो एक्ट लागू करने की बात कही, जिससे बड़े निवेश प्रस्तावों को एकल स्वीकृति मिल सके।

उन्होंने सुझाव दिया कि अगर तय समयसीमा में संबंधित विभाग आवेदन का निस्तारण नहीं करते, तो उसे ‘डीम्ड अप्रूवल’ मान लिया जाए। इससे उद्यमियों को अनावश्यक देरी से राहत मिलेगी। साथ ही ‘निवेश मित्र’ पोर्टल की संरचना में बदलाव कर इसे ज्यादा प्रभावशाली बनाने पर भी जोर दिया।

CM Yogi ने ‘निवेश सारथी’ पोर्टल को और अधिक उपयोगी बनाने को कहा, ताकि हर निवेशक की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने ‘चेज़िंग सेल’ के गठन का भी निर्देश दिया जो संभावित क्षेत्रों की पहचान कर निवेशकों से सीधा संवाद बनाए।

अंतरराष्ट्रीय निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों के साथ समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हर छह महीने में इन्वेस्ट यूपी की शासी निकाय की बैठक सुनिश्चित की जाए।

CM Yogi ने यह भी कहा कि प्रदेश में ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर, लेदर और फुटवियर, सर्विस सेक्टर, फिनटेक और बायोटेक जैसी नई औद्योगिक नीतियों पर तेजी से कार्य हो रहा है। साथ ही, लैंडबैंक विस्तार और भू-उपयोग परिवर्तन की प्रक्रिया को सरल बनाने की आवश्यकता पर भी उन्होंने बल दिया।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts