UP News : भेड़ियों का सरदार कहे जाने वाला यह लंगड़ा भेड़िया आखिरकार वन विभाग के ड्रोन कैमरे में कैद हो गया है। यह आदमखोर की पहली तस्वीर है, जिसमें यह जंगलों के बीच दिखाई दे रहा है।
वन विभाग, पीएसी और प्रशासन की टीम लगातार अल्फा भेड़िए की खोज में जुटी हुई थी, लेकिन अब तक भेड़ियों का सरदार यह लंगड़ा भेड़िया किसी के हाथ नहीं आया है। फिर भी, इसकी एक फोटो सामने आ गई है। यह भेड़िया, जिसे भेड़ियों का सरदार कहा जाता है, आखिर में वन विभाग के ड्रोन कैमरे में कैद हो गया है। यह आदमखोर की पहली तस्वीर है, जिसमें यह जंगलों के बीच दिखाई दे रहा है। इससे पहले, भेड़ियों के समूह की एक तस्वीर भी आई थी, जिसमें छह आदमखोर भेड़ियों को देखा गया था।
कैमरे में कैद हुआ भेड़ियों का सरदार
बहराइच में पिछले कई महीनों से आतंक का पर्याय बने आदमखोर छठे भेड़िए की तस्वीर वन विभाग के थर्मल ड्रोन कैमरे में कैद हुई है। यह भेड़िया बहराइच जिले के थाना हरदी क्षेत्र के चहलारी इलाके में, गंगा के उसी कछार में दिखाई दिया है, जहां पहले से पांच भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है।
यह भी पढ़ें : सबको भटका रही है योगी सरकार, इस फैसले का मायावती ने जमकर किया विरोध
इससे एक बात स्पष्ट हो गई है कि यह अल्फा भेड़िया अब भी उसी क्षेत्र में मौजूद है और उसने इलाके को नहीं छोड़ा है। ऐसे में, अब वन विभाग और प्रशासन की टीम पूरी तरह से अलर्ट हो गई है और सभी ने इस बार अल्फा भेड़ियों को पकड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है।
वन विभाग ने क्या कहा ?
इस पूरे मामले पर जिले के डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि हमारे ड्रोन कैमरे ने आदमखोर छठे भेड़िए को कछार क्षेत्र में कैद किया है। इसी क्षेत्र से हमने पहले पांच भेड़िए पकड़े थे और इसे पकड़ने की कोशिश लगातार जारी है। बता दें कि बहराइच में आदमखोर भेड़िए अब तक कई लोगों को मार चुके हैं और कई अन्य को घायल कर चुके हैं। वर्तमान में, 5 भेड़िए वन विभाग की गिरफ्त में हैं, लेकिन इन भेड़ियों का सरदार यह छठा भेड़िया अब तक हाथ नहीं आ सका है।