spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

खाने में थूक मिलाने वालों पर अब होगी कड़ी कार्रवाई, योगी सरकार लाने जा रही अध्यादेश, यहां प्वाइंट में समझे..

Yogi Government: खाने में थूकने या थूक मिला खाना परोसने की बढ़ती घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सख्त हो गई है। ऐसे में अब योगी सरकार इसके खिलाफ नया कानून ला सकती है। इसके लिए सीएम योगी आज लखनऊ में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। बता दें कि इन दिनों प्रदेश में खाने में थूकने की कई शिकायतें सामने आई हैं, जिसके बाद योगी सरकार इस पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पुरा मामला।

दो अध्यादेश हो सकते हैं पारित

इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी मंगलवार को इस अध्यादेश को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया जा रहा है कि बैठक के बाद योगी सरकार ‘फर्जी एवं सौहार्द्र विरोधी क्रियाकलापों एवं थूकने पर रोक अध्यादेश 2024’ और ‘यूपी खाद्य पदार्थ में संदूषण की रोकथाम (उपभोक्ता को जानने का अधिकार) अध्यादेश 2024’ ला सकती है। बता दें कि अध्यादेश लागू होने के बाद इन्हें 6 महीने के अंदर विधानसभा में पेश कर कानून बनाया जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि दोनों अध्यादेश एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। इनके जरिए हर ग्राहक को उसके खाने के बारे में पूरी जानकारी पाने का अधिकार होगा। जैसे खाना कहां बन रहा है, कौन बना रहा है और कैसे बना रहा है आदि। इन अध्यादेशों के जरिए सरकार लोगों को खाने-पीने की आजादी के साथ-साथ खाने-पीने की जानकारी पाने की आजादी का अधिकार देने की योजना बना रही है।

नोएडा के प्रतिष्ठित विद्यालय में छात्रा के साथ दुर्व्यवहार, Digital Rape का मामला सामने आया

यहां जानिए बैठक में सीएम योगी ने क्या दिशा निर्देश दिए-

  • हाल के दिनों में देश के विभिन्न क्षेत्रों में जूस, दाल और रोटी जैसी खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट/अखाद्य/गंदी चीजों की मिलावट की घटनाएं देखने को मिली हैं। ऐसी घटनाएं वीभत्स हैं और आम आदमी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली हैं। यह सामाजिक सौहार्द पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं। ऐसे कुत्सित प्रयास कतई स्वीकार नहीं किया जा सकते।
  • खाद्य पदार्थों की पवित्रता सुनिश्चित करने तथा सार्वजनिक व्यवस्था के बारे में उपभोक्ताओं में विश्वास बनाए रखने की महत्ता के दृष्टिगत कठोर कानून बनाया जाना आवश्यक है। होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, स्ट्रीट वेंडर से जुड़ी इन गतिविधियों के संबंध में सुस्पष्ट कानून तैयार करें। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कारावास और अर्थदंड की सजा सुनिश्चित होनी चाहिए। ऐसे अपराध को संज्ञेय और अजमानतीय मानते हुए कार्रवाई की जानी चाहिए।
  • अपनी पहचान छुपा कर असामाजिक तत्वों को खान-पान की वस्तुओं एवं पेय पदार्थ में मानव अपशिष्ट, अखाद्य, गंदी चीजों की मिलावट में रोकने की एक भी गतिविधि न हो, इसे कानून के माध्यम से सुनिश्चित करना होगा। ऐसी असामाजिक गतिविधियों पर कड़ाई से लगाम लगाया जाना चाहिए।
  • हर उपभोक्ता को यह अधिकार हो कि वह खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रेता तथा सेवा प्रदाताओं के बारे में आवश्यक जानकारी रख सके। इसके लिए विक्रेता द्वारा प्रतिष्ठान पर साइनबोर्ड लगाना अनिवार्य हो। खाद्य प्रतिष्ठान में काम करने वाले सभी कार्मिकों को पहचान पत्र धारण करना अनिवार्य हो। छद्म नाम रखने, गलत जानकारी देने वालों के विरुद्ध कठोरतम सजा का प्रावधान होना चाहिए।
  • प्रत्येक खाद्य प्रतिष्ठान द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि उसके प्रतिष्वान में कोई भी भोजन दूषित न हो। खाद्य प्रतिष्ठानों के रसोईघर एवं भोजन कक्ष में सतत निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य हो, जिसकी न्यूनतम एक माह की फुटेज जिला प्रशासन द्वारा मांगे जाने पर हर समय उपलब्ध कराई जाए।
  • रसोईघर में भोजन पकाते समय और भोजन प्रतिष्ठान में उसे परोसते समय सिर दकना, मास्क पहनना और दस्ताने पहनना अनिवार्य होना चाहिए। खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा प्रतिष्ठान में कार्यरत कार्मिकों का विवरण सम्बंधित धाने को उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
  • यदि किसी खाद्य प्रतिष्ठान में किसी कार्मिक के घुसपैठिया अथवा अवैध विदेशी नागरिक होने की पुष्टि होती है तो इनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। कानून में इस संबंध में स्पष्ट प्रावधान किया जाए।

मराठी और हिंदी सिनेमा के चर्चित अभिनेता अतुल परचुरे का निधन, कैंसर से जूझते हुए 57 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts