Report By: राहुल शर्मा
वाह ! री पुलिस : यूपी के पुलिस वाले कह रहे हैं, हां ! मैं शराबी-मांसाहारी ! कुंभ डयूटी से बचने के लिए यूपी में खाकीवाले कर रहे ऐलान
Lucknow(यूपी): सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस बार प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी यादगार बनाने की कोशिश चल रही है। इसी के चलते की जा रही कवायद को सूबे के खाकी वाले पलाती लगाने की कोशिशों में जुट गए हैं। वो ऐसा कर रहे हैं कुंभ मेले में अपनी डयूटी लगने से बचने के लिए। इसके लिए वो खुद को शराबी और मांसाहारी बताकर डयूटी कटवाने में जुटे हैं।
——-
ये है सरकारी फरमान
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस बार पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को आदेश जारी किया गया है कि इस बार कुंभ डयूटी में उन्हीं पुलिसवालों को भेजा जाए जो मांसाहारी न हों और शराब इत्यादि मादक पदार्थों का सेवन नहीं करते हों। बाकायदा ये आदेश पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों को भेजा गया है। इस आदेश की जानकारी होते ही ऐसे पुलिसकर्मियों की सभी जिलों में तलाश शुरू कर दी गई है जो इस लिहाज से खरे उतरते हैं।
कमाऊ तैनाती नहीं छोड़ना चाहते
सूत्रों ने खुलासा किया है कि सिफारिशों के बूते अपनी तैनाती कमाऊ जगहों पर कराने में सफल रहने वाले पुलिसकर्मी अपनी तैनाती कुंभ मेले में न हो इसके लिए प्रयासरत हैं। ऐसे पुलिसकर्मियों को जैसे ही इस आदेश की जानकारी मिली है, वे अपने को मांसाहारी और शराब का आदी बताकर अपनी डयूटी को कटवाने में जुटे हैं। इस तरह की कोशिश सूबे के लगभग हर जिले में खाकी वाले कर रहे हैं। इनमें सिपाही से लेकर अफसर तक शामिल हैं।
मुख्यालय से तीन चरणों में मांगे गए हैं नाम
दरअसल, कुंभ मेले में लगने वाली डयूटी के लिए तय नियमों के लिहाज से उपयुक्त पुलिसकर्मियों के नामों की सूची जनपदों से तीन चरणों में भेजे जाने को कहा गया है। पहले चरण में तैनात किए जाने वाले पुलिसकर्मियों के नामों की सूची अक्टूबर तक भेजने को कहा गया है जबकि दूसरे चरण के लिए 10 नवंबर तक और तीसरे चरण के लिए 10 दिसंबर तक पुलिसकर्मियों के नाम मांगे गए हैं।
तैनाती के लिए ये भी शर्त
कुंभ मेले में तैनाती के लिए सिपाहियों की उम्र 40 तक होने की सलाह दी गई है जबकि मुख्य आरक्षी 50 और उपनिरीक्षक 55 से ज्यादा उम्र के नहीं हों ये निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा कमिश्नरेट और जिला मुख्यालयों को कहा गया है कि डयूटी लगाते समय सभी पुलिसकर्मियों की सत्यनिष्ठा, छवि, आम शोहरत और उनके चाल-चलन की भी पड़ताल बखूबी कर ली जाए।
15 पीपीएस अफसर संबद्ध
कुंभ डयूटी के लिए फिलहाल प्रदेश के 15 पीपीएस अफसरों को डीजीपी मुख्यालय ने एसपी कुंभ मेला के साथ संबद्ध कर दिया है। इनमें विजय सिंह यादव, पवन कुमार-2, विजय प्रताप यादव-2, विनोद कुमार दुबे, महिपाल सिंह, रजनीश कुमार यादव, रंजीत यादव, राजकुमार यादव, हर्ष कुमार शर्मा, अभिषेक यादव, विनोद कुमार और प्रकाश राम आर्य हैं।
यह भी पढ़े: योगी है ‘सर्व उपयोगी’, हरियाणा में 65, जम्मू-कश्मीर में 90 का स्ट्राइक रेट