spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

यूपी की दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जवाबी कार्रवाई में बदमाशों को मारी गोली

UP Crime: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी और साहिबाबाद में दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की है। दरअसल, गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में पुलिस चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिस पर जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो बदमाश को गोली लग गई और वह घायल हो गया। ऐसा ही मामला लखीमपुर खीरी में भी देखने को मिला है। यहां किसी घटना को अंजाम देने के लिए भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और एक बदमाश घायल हो गया, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

साहिबाबाद में पुलिस व्यक्ति पर चलाई गोली 

मामले को लेकर साहिबाबाद एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि, “सूर्य नगर इलाके में चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान एक स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया गया तो वह स्कूटी लेकर बहुत तेजी से भागने लगा। पुलिस टीम ने जब उसका पीछा किया तो उसकी स्कूटी फिसलकर रामपुरी रेलवे लाइन पर गिर गई और फिर उसने खुद को बचाने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी और वह घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम जतिन बताया और वह सुंदरनगरी दिल्ली का रहने वाला है। इससे पहले उसके खिलाफ डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी उस पर कार्रवाई हो चुकी है। उससे आगे की पूछताछ की जा रही है और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।”

Noida News: तलाक और मानसिक तनाव से जूझ रही महिला ने की आत्महत्या, GIP मॉल से कूदकर दी जान

लखीमपुर में पुलिस ने बदमाशों पर की फायरिंग

इसके साथ ही पश्चिमी लखीमपुर खीरी के एएसपी नैपाल सिंह ने बताया कि, “सूचना मिली थी कि मोहम्मदी इलाके में 3 संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर खड़े हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और जैसे ही वे पहुंचे बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई। बाकी दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनके पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं और एक आभूषण बरामद हुआ है जो बीती रात लूटा गया था और यह उन्हीं ने किया था। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

चुनाव से पहले सीसामऊ सीट पर KDA का सर्जिकल एक्शन, दो दर्जन अवैध भवन सील, पहले ही दिया नोटिस

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts