मोहसिन खान
लखनऊ: नए साल के आगाज़ के साथ ही उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस भी तेज़ी के साथ चलेगी और इसको लेकर डीजीपी मुख्यालय के कार्मिक विभाग और गृह विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। दरअसल नए साल से पहले यानि की 31 दिंसबर तक पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के प्रमोशन होने है और फिर उसके बाद उनको नई तैनाती दी जाएगी, इस लिहाज़ से अलग अलग रैंक में प्रमोट होने वाले पुलिस अधिकारियों की संख्या 100 के आसपास है, बता दें कि जिन अफसरों के तबादले होने है,उनमें सहायक पुलिस अधीक्षक से लेकर डीजी रैंक तक के अधिकारी शामिल है। गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक तीन से चार चरणों में यूपी में तबादला एक्सप्रेस चलेगी, दरअसल उसकी बड़ी वजह ये है कि योगी सरकार में अमूमन 20 से 25 अफसरों की सूची जारी की जाती है, ऐसे में प्रमोशन पाने वाले अफसरों की तैनाती में थोड़ा समय लग सकता है।
इन अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन, 6 जिलों के बदले जाएंगे कप्तान
यूपी के अंदर जिन अफसरों को नई तैनाती मिलनी है, उनमें खासतौर से वो 22 पीपीएस अधिकारी शामिल है जिनका 6 नवंबर को प्रमोशन हो गया और वो आईपीएस रैंक में पहुंच गए, अब चूंकि ओर भी पीपीएस अफसरों के प्रमोशन होने तो ऐसे में उनको भी नई तैनाती का इंतज़ार है।
ये भी पढ़े: धर्म सुरक्षित तो हम सुरक्षित: वाराणसी में सीएम योगी का बयान बना सुर्खियों का केंद्र
डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की प्रक्रिया के अनुसान डायरेक्ट आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हर साल दिसंबर के आखिर में होता है तो इस साल भी ऐसे करीब 67 अफसर है जिनका प्रमोशन होना है और उसमें 2019 बैच के 10 अफसर एएसपी से एसपी बन जाएंगे, 2012 बैच के 15 आईपीएस एसपी से एसएसपी बनेंगे और 2011 बैच के 27 अफसर एसएसपी से डीआईजी के पद पर प्रमोट होंगे जबकि 2007 बैच के 12 आईपीएस डीआईजी से आईजी रैंक में प्रमोट होंगे और 2000 बैच के 3 आईजी रैंक के अधिकारी एडीजी बनेंगे। अगर बात करें डीजी रैंक की तो सिर्फ एक अफसर का प्रमोशन होगा, जिसमें 1991 बैच के दीपेश जुनेजा एडीजी से डीजी हो जाएंगे। वहीं 2011 बैच के आईपीएस के डीआईजी बनने पर यूपी के 6 ज़िलों में कप्तान भी बदल जाएंगे, क्योंकि अभी इन जिलों में वो बतौर कप्तान काम कर रहे है, बता दें कि प्रमोशन प्रकिया पूरी होने के बाद मथुरा, मुजफ्फरनगर, जौनपुर, झांसी, शाहजहांपुर और फतेहगढ़ को नए एसएसपी मिलेंगे।
नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बनेगी एडीजी
गौतमबुद्वनगर में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से पहले एडीजी रैंक के अफसर आलोक सिंह को तैनात किया गया था, लेकिन 2022 में उनको शासन हटा दिया और उनकी जगह पर आईजी रैंक की तेज़तर्रार और सख्त कार्यप्रणाली के लिए पहचान बनाने वाली लक्ष्मी सिंह को तैनात किया गया। अब चूंकि 2000 बैच के आर्इजी रैंक के 3 अफसरों का प्रमोशन होना और उसमें लक्ष्मी सिंह का नाम भी शामिल है और देखना यही दिलचस्प होगा कि एडीजी बनने के बाद लक्ष्मी सिंह नोएडा में ही तैनात रहती है या फिर उनको सरकार कोई ओर बड़ी ज़िम्मेदारी दे सकती है।