spot_img
Wednesday, December 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

UP police का ऑपरेशन क्लीन! इनामी बदमाश को दिया मुंहतोड़ जवाब

Gautam BuddhNagar News: थाना दादरी पुलिस ने 10 दिसंबर 2024 को एक मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश मेहराज (25) पुत्र इकबाल, निवासी जारचा, को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ घोड़ी गोल चक्कर से रामगढ़ कट के पास हुई जहां पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

काैसै हाथ आया बदमाश

पुलिस ने जब संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली मार दी।  जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया।

यह भी पड़े: ‘कानून का दुरुपयोग न हो’ ये कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दहेज उत्पीड़न कानून पर की ये अहम टिप्पणी

बरामदगी और बदमाश का सुनहरा आपराधिक इतिहास

पुलिस ने मौके से बदमाश के पास से एक .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक  मेहराज पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और तेज कार्रवाई का नतीजा है।

इसे भी पड़े: Gorakhpur News: गोरखपुर में वैज्ञानिक की पत्नी की रहस्यमय मौत, घर में सड़ा मिला शव, हत्या की गुत्थी गहराई

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts