- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh ‘आपके आते ही भाजपा लोकसभा हार गई….’,सोशल मीडिया पर ये कैसी चल...

‘आपके आते ही भाजपा लोकसभा हार गई….’,सोशल मीडिया पर ये कैसी चल रही बदजुबानी? सपा पर FIR दर्ज

up politics
up politics

Minister A.K Sharma: उत्तर प्रदेश में जल्द ही उपचुनाव होने वाला है इसमे कोई अपना अस्तित्व बचाने में लगा हुआ है तो कोई अपना अस्तित्व बनाने में जुटा हुआ है। यह कोई नई बात नहीं है कि सपा और बीजेपी टकरार हो रहा है। दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी मुद्दे को लेकर तू-तू-मै-मै होता रहता है। ऐसा ही फिर से एक मामला सामने आया है, जहां यूपी सरकार के मंत्री अरविंद कुमार शर्मा और समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के बीच विवाद ने कानूनी रूप ले लिया है। मंत्री ए.के. शर्मा के भाई की तहरीर पर मऊ जिले में FIR भी दर्ज करा दी गई है। सोशल मीडिया पर मंत्री के परिवार का नाम उछालने और उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है, तो चलिए जानते हैं इस मामले से जुड़ी पूरी जानकारी।

सफाई और गंदगी को लेकर छिड़ी बहस

- विज्ञापन -

सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर सफाई और गंदगी को लेकर शुरू हुई बहस ने अब गाली-गलौज का रूप ले लिया है। मऊ जिले के सरायलखसी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 221, 352, 353 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया गया है। यह केस ए.के. शर्मा के भाई अरुण शर्मा और साधु राय की ओर से दर्ज कराई गई है। उन्होंने लिखा है कि मीडिया सेल के अराजक तत्व सपा नेताओं की शह पर हमारे परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। परिवार पर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों से भाजपा समर्थकों में गुस्सा है, जिससे अप्रिय घटना भी घट सकती है।

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

सपा मीडिया सेल का आया पलटवार

वहीं इसके जवााब में सपा मीडिया सेल ने लिखा कि, कूड़ा मंत्री जी, कृपया अपने गृह क्षेत्र में कुछ विकास करवा लीजिए। या फिर आप सिर्फ भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार करेंगे और साधु राय और अनिल शर्मा के माध्यम से सूटकेस भरकर पैसे इकट्ठा करेंगे? क्या आपके पास ऐसी कोई खबर है कि भ्रष्टाचार का पैसा सूटकेस में किसी महिला लेखाकार और नोएडा प्राधिकरण में अनिल शर्मा (जिनके भ्रष्टाचार की जांच चल रही है) के माध्यम से आता है?

‘बेशर्मी से भ्रष्टाचार और गाली-गलौज अच्छी बात नहीं’

इसमें आगे लिखा कि आपके भाजपा में आते ही भाजपा बूथ, ब्लॉक, विधानसभा और लोकसभा हार गई, क्योंकि आपके गृह क्षेत्र, गृह जिले के सभी लोग आपके भ्रष्टाचार से वाकिफ हैं और इसीलिए जनता आपसे नाराज है। कब तक दिल्ली के रहमोकरम पर यूपी के 2 विभागों का खून चूसते रहोगे साहब? अगर आपसे नहीं संभल रहा तो छोड़ क्यों नहीं देते? बेशर्मी से भ्रष्टाचार करना और गाली-गलौज करना अच्छी बात नहीं है।

देवी-देवताओं के अपमान पर रोक, विरोध के नाम पर अराजकता नहीं होगी बर्दाश्त : CM Yogi

A.K.शर्मा के कार्यालय ने जताई आपत्ति

मंत्री पर लगे इस आरोप पर A.K.शर्मा के कार्यालय ने लिखा कि, यह पूरी तरह से झूठा, बेबुनियाद और आपत्तिजनक है। परिवार को बीच में लाकर और बेबुनियाद आरोप लगाकर मंत्री की छवि खराब करने की कोशिश है। इस पर कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी। इसके बाद अगली पोस्ट में लिखा गया कि मंत्री के भाई ने मऊ जिले में अपने थाने में सपा नेताओं और मीडिया सेल के खिलाफ परिवार के सदस्यों की मानहानि समेत अन्य कानूनी धाराओं में FIR दर्ज करवा दी। उम्मीद है कि सरकार और पुलिस इसका संज्ञान लेकर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी।

भ्रष्टाचार से जुड़ी चर्चाओं का बाजार गर्म है?

FIR के बाद भी सपा के मीडिया सेल ने हमला जारी रखा और लिखा कि मंत्री ने अपने भाई के जरिए FIR दर्ज करवाकर खुद ही साबित कर दिया कि उनके भ्रष्टाचार को लेकर जो खबरें बाजार में हैं, वो सच हैं? क्या भाजपा के अंदरूनी हलकों में भी मंत्री के भाई-भतीजावाद/भ्रष्टाचार से जुड़ी चर्चाओं का बाजार गर्म है? क्या बाहर आ रही “अंदरूनी बातें” मंत्री द्वारा सत्यापित की गई हैं? मंत्री जी और ज्यादा परेशान हैं। अब उनकी व्याकुलता और बढ़ेगी, जब भ्रष्टाचार की सच्चाई और ज्यादा सामने आएगी।

Lalitpur: बानपुर रोड पर दो बाइकों की भीषण टक्कर, दो की मौत और तीन घायल

- विज्ञापन -
Exit mobile version