Up Politics : उत्तरप्रदेश कि 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट बेहद खास होती जा रही है। इस सीट पर सोलंकी परिवार लगभग 2 दशक से अधिक समय से काबिज है। सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी को आगजनी मामले में सज़ा होने के बाद सपा ने इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी को इस सीट से मैदान में उतारा है।
जिसके चलते सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने कैराना से सपा सांसद इकरा हसन सीसामऊ विधानसभा स्थित ग्वालटोली मक़बरा व कर्नलगंज इलाके पहुँची। इस दौरान यहाँ इकरा के समर्थन में भारी भीड़ देखने को मिली। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर ही सपा के जनप्रतिनिधियों को जेल भेजा जा रहा है ।
हमारे मुल्क की खूबसूरती भाजपा में खत्म हो गई
जनसभा को संबोधित करते हुए सपा सांसद इकरा हसन ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा, इसके साथ ही सांसद इकरा ने नसीम सोलंकी को भारी बहुमत से जीत का दावा करते हुए कहा कि हम इस सीट को एकतरफ़ा जीत रहे है । इसके साथ ही इकरा ने सूबे की सभी 9 सीटों पर सपा की जीत का दावा किया । इकरा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने हिन्दू मुस्लिम समुदाय के बीच खाई बढ़ाने का काम किया है । हिन्दू को तकलीफ़ हो तो मुस्लिम आगे आये । मुस्लिम को तकलीफ हो तो हिन्दू आगे आये यही हमारे मुल्क की खूबसूरती है जिसे भाजपा में खत्म कर दिया है ।
भाजपा ने भी सीट जीतने को लगाया एड़ी चोटी का जोर
बताते चले इस सीट पर सपा के साथ साथ भाजपा ने भी सीट को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है । यहाँ अबतक कैबिनेट मंत्री नितिन अग्रवाल, सुरेश खन्ना, राकेश सचान, निषाद पार्टी के संजय निषाद, व दोनों डिप्टी सीएम लगातार इस सीट पर मेहनत करते नज़र आ रहे हैं । इसके साथ ही पार्टी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी बूथ स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं में जोश भर कर रखा है ।
यह भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हादसा, 2 ट्रैफिक पुलिसकर्मी सस्पेंड
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस विधानसभा में ही जनसभा भी आयोजित की जिसमें उन्होंने सपा प्रत्याशी को जमकर घेरा, वहीं इस सीट पर लगातार पोस्टर वॉर भी देखने को मिल रहा है । जहां सपा समर्थकों ने 24 का न्यायाधीश 27 का सत्ताधीश का पोस्टर लगाकर जनता को प्रभावित करने का प्रयास किया तो वहीं भाजपा की ओर से बटोगे तो कटोगे पोस्टर लगाकर हिन्दू वोटर्स को एकजुट करने का प्रयास किया है । फ़िलहाल भाजपा की ओर से हाई प्रोफाइल नेताओ और जनप्रतिनिधियों की टीम ने कानपुर में डेरा डाल लिया है।
अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की चुनावी सभा आज
कानपुर में आज यानी बुधवार को सीसामऊ उप चुनाव को लेकर दो दिग्गजों का शहर में आगमन है। चुन्नीगंज स्थित जीआईसी ग्राउंड में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनसभा करेंगे। उधर, ग्वालटोली चौराहे में सामाजिक सम्मेलन कम चुनावी सभा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे। दोनों दिग्गजों के आगमन को लेकर पुलिस- प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है।
16 को सीएम योगी का होगा रोडशो
यूपी उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से शहर आएंगे। 16 नवंबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री का रोड शो बजरिया से शुरू होगा, जो जरीबचौकी तक जाएगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शहर के प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा के नेताओं ने भी रोडशो का रोडमैप बनाया।