- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Lucknow Uttar Pradesh: घोषित हुए सपा के 6 उम्मीदवार, क्या यूपी में टूट...

Uttar Pradesh: घोषित हुए सपा के 6 उम्मीदवार, क्या यूपी में टूट गया इंडिया गठबंधन ?

Report By: राहुल शर्मा

लखनऊ (यूपी): हरियाणा चुनाव के नतीजे घोषित होने के अगले ही दिन समाजवादी पार्टी ने यूपी में होने वाले उप-चुनाव में 10 में से 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान से राजीनीति के गलियारों में ये चर्चा और सवाल उठने लगा है कि क्या यूपी में इंडिया गठबंधन हरियाणा चुनाव के नतीजों के साथ ही टूट गया ?
बुधवार को समाजवादी पार्टी की ओर से यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उप-चुनाव की पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया। पार्टी की ओर से की गई घोषणा में करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर, केहरी और मंझवा सीट से अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। समाजवादी पार्टी ने करहल सीट से जहां पिछड़ा वर्ग से तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है वहीं अल्पसंख्यक कोटे से फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी और सीसामऊ से नसीम सोलंकी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इसके अलावा मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा से डॉ.ज्योति बिंद के नाम का ऐलान किया है।

- विज्ञापन -

इन सीटों पर अभी नहीं हुआ ऐलान

गाजियाबाद, मीरापुर, कुंदरकी, खैर विधानसभा सीटों पर अभी समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है।

कांग्रेस का पांच सीटों पर था दावा

गौरतलब है कि हरियाणा-जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले कांग्रेसी खेमे से पांच सीटों पर दावेदारी की बात सामने आ रही थी। जाहिर है कि सपा की ये लिस्ट जारी होने से ये बात तो साफ हो गई कि कांग्रेस जो चाह रही थी उसे समाजवादी पार्टी ने नकार दिया है। हालाकि पिछले दिनों प्रेस वार्ता में अखिलेश ने ये दावा भी किया था कि चुनाव इंडिया गठबंधन से ही लड़ा जाएगा, मगर हरियाणा के नतीजे के बाद तुरंत ही छह प्रत्याशियों का ऐलान करने से सवाल उठना लाजमी है कि क्या हरियाणा में आई बीजेपी की आंधी ने यूपी में इंडिया गठबंधन को धराशाई कर दिया है ?

उप-चुनाव वाली सीटों पर जारी हैं योगी के दौरे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब तक मिल्कीपुर और कटेहरी का तीन-चार बार और खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मीरापुर और कुंदरकी का एक-एक बार दौरा कर लिया है। पिछले दिनों गाजियाबाद में भी वो बेरोजगारों को नौकरी देने और करोड़ों की सौगात देने के लिए गाजियाबाद जा चुके हैं। बीजेपी ने उपचुनाव राष्ट्रवाद, रोजगार और विकास के मुद्दे पर लड़ने की तैयारी की है। योगी आदित्यनाथ ने इन 10 सीटों के लिए 30 मंत्रियों की टीम बनाई है। वो इस टीम से हर हफ्ते फीडबैक लेते हैं। योगी ने उपचुनाव वाले जिन जिलों का दौरा किया है, उनमें उन्होंने हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया है। जाहिर है कि इसका लाभ बीजेपी को जरूर मिलेगा।

यह भी पढ़े: योगी है ‘सर्व उपयोगी’, हरियाणा में 65, जम्मू-कश्मीर में 90 का स्ट्राइक रेट

- विज्ञापन -
Exit mobile version