- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Kanpur UP Weather News: 45.2 डिग्री पारा, अगले 10 दिनों तक गर्मी करेगी...

UP Weather News: 45.2 डिग्री पारा, अगले 10 दिनों तक गर्मी करेगी बेहाल, इस तारीख से सक्रिय होगा मानसून

up-weather-news-45-2-degree-mercury-heat-will-be-unbearable-for-next-10-days-monsoon-will-be-active-from-this-date

UP Weather News: बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाओं का रुख उत्तर प्रदेश में अभी एक सप्ताह के बाद से शुरू होगा। इसके बाद ही हो रही तपिश से कुछ राहत की संभावना है। जिसके चलते कानपुर (UP Weather Update) वासियों को अभी 10 दिन तक कड़ी धूप और तपिश मार झेलनी पडेगी।

- विज्ञापन -

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के हवाले से सीएसए कानपुर के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 21-22 जून तक उत्तर प्रदेश में मानसून की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। उससे पहले कड़ी धूप और कुछ क्षेत्रों में शाम या रात के समय धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी भी संभव है।

तेज धूप और तपिश से हवा में नमी की कमी

कानपुर मंडल में मानसून (UP Weather News) की पूरी तरह से सक्रियता 26 जून के बाद संभावित हैं। इस बीच सोमवार को लगातार कानपुर और हमीरपुर प्रदेश का तीसरा सबसे गर्म शहर रहा। यहां का पारा 45.2 डिग्री रहा। इसी तरह पहले पर बागपत 45.7 डिग्री दूसरे पर वाराणसी 45.3 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार तेज धूप और तपिश की वजह से हवा में नमी भी कम हो रही है। दिन की नमी और रात की हवा की नमी में तीन प्रतिशत की कमी आई।

एक सप्ताह बाद बदलेगा हवाओं का रुख

मौसम विभाग प्रमुख डॉ. पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाओं का रुख उत्तर प्रदेश में अभी एक सप्ताह के बाद से शुरू होगा। तभी तपिश से कुछ राहत की संभावना है। इस बीच रात में बादल होने से तापमान 26.6 डिग्री रहा, जिससे थोड़ी राहत रही। लगभग दस दिन बाद से लोगों को तपिश से राहत मिलने की संभावना है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version