spot_img
Wednesday, April 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

UP Weather News: यूपी में बढ़ा ठंड का सितम, NCR में AQI 400 पार, IMD ने जारी की ये चोतावनी

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है। दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल रही है लेकिन शाम होते ही ठंड बढ़ जाती है। पूरा प्रदेश घने कोहरे से ढक जाता है। IMD के मुताबिक अगले पांच दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान सुबह और रात के समय हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है। दिसंबर के आखिर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे ठंड और तेज होने के आसार हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में शीतलहर का असर देखा जा सकता है।

जानें प्रदेश में तापमान

गुरुवार को मेरठ सबसे ठंडा रहा। जहां minimum temperature 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आगरा में 6.2 डिग्री, मुजफ्फरनगर में 6.4 डिग्री और लखनऊ में तो minimum temperature 9.0 डिग्री रहा है। लखनऊ में दिन का तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहता है  जो सामान्य से ज्यादा था।

यह भी पड़े: Ghaziabad News: गाजियाबाद में सर्द रातें बनी चुनौती, देखें रैन बसेरों का चौकाने वाला रियलिटी चेक 

प्रदूषण का असर भी बढ़ा

दिल्ली से सटे इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण बढ़ गया है। यहां air quality बेहद खराब हो चुकी है और AQI 400 के पार दर्ज किया गया है। इसके चलते Graded Response Action Plan (GRAP-4) लागू किया गया है।

Christmas पर राहत लेकिन ठंड बरकरार

Christmas पर दिन में धूप रहेगी जिससे लोगों को कुछ राहत मिलेगी। हालांकि सुबह और शाम के समय ठंड और कोहरा परेशान कर सकता है। मौसम विभाग ने फिलहाल कोई खास चेतावनी जारी नही की है लेकिन लोगों को ठंड से बचने के उपाय करने की सलाह दी गई है। बुजुर्गो और बच्चों को खास ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है।

इस पर भी धयान दें: Digital Arrest का हथकंडा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग और मनी लॉन्ड्रिंग का झांसा ,सीबीआई की फर्जी पहचान दे की इंजीनियर से लाखों की ठगी 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts