UP Weather News: यूपी में एक तरफ भीषण गर्मी और दूसरी तरफ कई शहरों में आंधी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 24 मई को 14 शहरों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि पहाड़ों में चल रही नम हवाओं और कुछ इलाकों में हल्की बारिश से हीटवेव से राहत मिली है। शुक्रवार को प्रदेश के 6 जिलों में हीटवेव और 15 शहरों में वार्म नाइट अलर्ट जारी किया गया। जबकि गुरुवार को 12 जिलों में हीटवेव और 32 जिलों में वॉर्म नाइट अलर्ट था।
कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि प्रदेश में कल से 9 दिनों के लिए नौपता शुरू हो रहे हैं। पारा 48 डिग्री सेल्सियस (UP Weather Update) तक या उससे अधिक पहुंचने के आसार हैं। इस दौरान दिन के मुकाबले रातें भी ज्यादा गर्म होंगी। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान लगातार दूसरे दिन झांसी प्रदेश में सबसे गर्म रहा है। अधिकतम पारा 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वाराणसी के अधिकतम तापमान में 5.5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई।
आधे यूपी में बारिश तो आधे में गर्मी
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, यूपी में आधे हिस्से में बारिश और आधे में भीषण गर्मी की दो वजह है। पहली बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों तरफ से नम हवाएं आ रही हैं। इसकी वजह से दिन के तापमान में कमी दर्ज की गई है। वहीं दूसरी नम हवाएं कुछ इलाकों में स्थानीय मौसमी (UP Weather News) गतिविधियों के साथ मिल रही हैं। इस वजह से भीषण गर्मी में भी बारिश के आसार बन रहे हैं।
आगे क्या होगा?
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन अभी मौसमी बदलाव का सिनेरियो ऐसा ही रहेगा। प्रदेश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी होगी। जबकि कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश हो सकती है। हालांकि, आंधी-बारिश से मौसमी बदलाव का गर्मी पर ज्यादा असर नहीं होगा। ज्यादातर शहरों का तापमान 42 से 47 डिग्री के बीच रहेगा। नौतपा के असर से झांसी, आगरा जैसे शहरों में जो कि लगातार सबसे गर्म चल रहे हैं, वहां पारा 48 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
जितने गर्म दिन उतनी अच्छी बारिश
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, नौतपा में दिन जितने गर्म होते हैं, उनसे आगे अच्छी बारिश के आसार भी बढ़ जाते हैं। तेज हवा के साथ बवंडर और बारिश (UP Weather Alert) की संभावना रहती है। प्रदेश के तराई वाले क्षेत्र जैसे गोरखपुर, कुशीनगर, ललितपुर में बारिश की संभावना बनी हुई है। बाकी जिलों में तेजी से तापमान बढ़ेंगे।
प्रदेश की हवाओं में 60 प्रतिशत तक नमी है। जिसकी वजह से गर्मी के साथ ही उमस का भी सामना करना पड़ रहा है। इससे प्रदेश में वेट बल्ब तापमान हो गया है। वेट बल्ब की स्थिति में पसीना निकलता तो है, लेकिन सूखता नहीं। इससे गर्मी अधिक लगती है। इस समय उत्तर-पूर्व हवाएं 10.4 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हैं। अगले 5 दिनों में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं।
584 बार शटडाउन, कॉल सेंटर पर आई 2600 कॉल
भीषण गर्मी से प्रदेश में बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है। सिर्फ कानपुर में गुरुवार को 584 बार शटडाउन लिया गया। बार-बार बिजली कटौती से लोग बेहाल हो गए। शहरों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में भी कटौती बढ़ गई है। कानपुर में केस्को के कॉल सेंटर पर गुरुवार को 2600 कॉल आई। इसमें 584 फाल्ट से जुड़ी थीं। वहीं, ट्रिपिंग से जुड़ी 4 शिकायतें रहीं। शहर के अलग-अलग इलाकों में रात में दो-दो घंटे की कटौती हुई। सुबह से लगातार कभी 10 तो कभी 20 मिनट की कटौती हुई।
नौतपा का शास्त्रों में भी है विशेष महत्व
सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 24 तारीख की मध्यरात्रि के बाद 3 बजकर 29 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसलिए नौतपा 25 तारीख से माना जाएगा। नौतपा का आरंभ 25 मई से होगा और 2 जून तक रहेगा। नौतपा में भीषण गर्मी होती है आसमान से आग बरसने लगती है। जिसका असर न केवल मनुष्यों पर होता है बल्कि पेड़-पौधे नदी तालाब पर भी देखने को मिलता है। हालांकि, शास्त्रों में इसको लेकर मान्यताएं हैं कि नौतपा में कुछ ऐसे कार्य भी हैं जिनको करने से व्यक्ति को कई जन्मों तक पुण्य फल मिलता है।