- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Noida यूपी की मोस्ट वांटेड ‘लेडी डॉन’, हुस्न के पीछे छिपा डॉन का...

यूपी की मोस्ट वांटेड ‘लेडी डॉन’, हुस्न के पीछे छिपा डॉन का शातिर दिमाग

नोएडा-ज़रायम की दुनिया में यूं तो कई डॉन हुए…यूपी में पश्चिम से लेकर पूरब तक कई कुख्यात हुए…योगी सरकार आने के बाद कुख्यात माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया गया…डॉन के डंके बजने बंद हो गए…लेकिन योगी की पुलिस के लिए एक मोस्ट वांटेड लेडी डॉन सिरदर्द बनी हुई है…इस लेडी डॉन का इंतज़ार 11 मुल्कों की पुलिस नहीं बल्कि यूपी पुलिस कर रही है…इसके सिर पर 5 पांच लाख का इनाम है…जुर्म किसी कत्ल का नहीं…लूट-डकैती का नहीं बल्कि धोखाधड़ी का ऐसा बड़ा मामला है…जिसमें करोड़ों रूपए की बंदरबाट कर दी गई…लोगो की जमा-पूंजी को हड़प लिया…मामले का खुलासा हुआ तो लेडी डॉन ऐसे अंडर ग्राउंड हुई कि आज तक पुलिस के हाथ नहीं आई…आईये आपको बताते है कि कौन है यूपी मोस्ट वांटेड लेडी डॉन…

- विज्ञापन -

नाम-दीप्ति बहल
निवासी-कंकरखेड़ा मेरठ
इनाम-5 लाख
आरोप-4200 करोड़ का घोटाला

आपने अब तक मुंबई, दिल्लीट, गुजरात या राजस्थाान की ही महिला माफियाओं के नाम सुने होंगे…इनमें कुछ पर बॉलीवुड फिल्मेंई भी बन चुकी हैं. यूं तो उत्तयर प्रदेश ज्या दातर पुरुष माफिया या शूटर्स के लिए कुख्यात था…लेकिन योगी सरकार आने के बाद माफिया खाक में मिल गए…यूपी के माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ अहमद और बेटे असद अहमद की मौत के बाद यूपी सरकार ने राज्य के मोस्टे वांटेड अपराधियों की सूची जारी की. इसमें अतीक की पत्नीह शाइस्ता परवीन, उसकी देवरानी जैनब फातिमा उर्फ रूबी और उसकी करीबी आयशा नूरी का नाम भी शामिल है. यूपी पुलिस ने इन पर 50-50 हजार रुपये का इनाम रखा है. लेकिन, एक नाम इन दोनों से भी ऊपर है और वो है लेडी डॉन दीप्ति बहल…ये एक अकेली ऐसी महिला माफिया है…जिसके उपर पांच लाख का इनाम है…ज़रायम की दुनिया में दीप्ति बहल का अपराध किसी की हत्या कराना या अपहरण नहीं बल्कि उसके उपर कई हज़ार करोड़ की ठगी में शामिल होने के आरोप में मामले दर्ज है…और उसके जुर्म की काली दांस्ता नोएडा और ग्रेटर नोएडा से जुड़ी है

कैसे रातो-रात बन गई करोड़पति और फिर मोस्ट वांटेड…

उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके के बद्रीपुरम की रहने वाली लेडी डॉन दीप्ति बहल तकरीबन पांच साल से पुलिस की पकड़ से दूर है…और इनाम पांच लाख है…दरअसल 4200 करोड़ के बाइक बोट घोटाले में आरोपी दीप्ति के उपर सैकड़ों मुकद्में दर्ज है और उसकी तलाश ना केवल यूपी पुलिस कर रही है बल्कि देश की कई एजेंसिया भी दीप्ति की सरगर्मी से तलाश कर रही है…चलिए अब आपको बताते है कि आखिरकार कैसे दीप्ती यूपी की मोस्ट वांटेड लेडी डॉन बन गई…मोस्टश वांटेड लेडी माफिया दीप्ति बहल के पति संजय भाटी की कंपनी गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड ने अगस्त 2017 में बाइक बोट स्कीम लॉन्च की थी. इस स्की म के तहत बाइक टैक्सी की शुरुआत की गई थी. इसमें एक व्यक्ति को एकमुश्त 62,100 रुपये का निवेश करना था. वादा किया गया था कि निवेशकों को एक साल तक 9,765 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. पैसों के लालच में बहुत लोगों ने स्कीवम में निवेश किया. बाद में 2019 की शुरुआत में भाटी की कंपनी गायब हो गई. निवेशकों का आरोप है कि उन्हें कोई पैसा नहीं दिया गया. स्की.म संचालक के फरार होने पर लोगों ने मुकदमे दर्ज कराने शुरू कर दिए.

लेडी डॉन को जमीन खा गई या निगल गया आसमान

एनफोर्समेंट डायरेक्टोईरेट, सीबीआई, यूपी एसटीएफ समेत कई एजेंसिययों को बाइक बोट घोटाले में दीप्ति की तलाश है. जानकारी के मुताबिक, बाइक बोट कंपनी में दीप्ति बहल की 38 फीसदी हिस्सेोदारी है. मामले में नामजद दीप्ति बहल का लोनी का घर ईओडब्ल्यू मेरठ ने 17 मार्च 2021 को कुर्क कर दिया.मुख्य आरोपी संजय भाटी की कंपनी गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड पर 4,200 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा समेत कई राज्यों में 2.25 लाख निवेशकों से ठगी के आरोप में मुकदमे दर्ज हैं. यूपी पुलिस ने मामले में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. मामले में दीप्ति समेत 26 लोगों को आरोपी बनाया गया है..फिलहाल तो लेडी डॉन की तलाश में लगी युपी पुलिस के हाथ खाली ही है और सवाल यही है कि आखिरकार लेडी डॉन दीप्ति बहल को ज़मीन खा गई या फिर आसमान निगल गया।

मोहसिन खान

- विज्ञापन -
Exit mobile version