- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh US Tariff War: अमेरिका ने भारत पर लगाया 150% टैरिफ वसूलने का...

US Tariff War: अमेरिका ने भारत पर लगाया 150% टैरिफ वसूलने का आरोप, ट्रंप ने कहा- “हमें लूटा गया”

Trump Gold Card Plan US

US Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ वॉर नीति के तहत अब भारत भी उनके निशाने पर आ गया है। व्हाइट हाउस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भारत सहित कई देशों पर अमेरिका के उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा अमेरिकी शराब पर 150% और कृषि उत्पादों पर 100% टैरिफ वसूला जा रहा है, जिससे अमेरिका को भारी नुकसान हो रहा है।

- विज्ञापन -

लेविट ने कनाडा और जापान का भी जिक्र करते हुए कहा कि कनाडा ने अमेरिकी पनीर और बटर पर लगभग 300% का टैरिफ लगा रखा है। वहीं, जापान में चावल पर 700% टैरिफ वसूला जा रहा है। उन्होंने इसे अन्यायपूर्ण करार देते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस असमानता को दूर करने के लिए कदम उठा रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, US व्हाइट हाउस ने कनाडा पर स्टील और एल्युमिनियम उत्पादों पर टैरिफ को दोगुना कर 50% कर दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि अमेरिका को दशकों से लूटा गया है और अब समय आ गया है कि वह अपनी हकदारी वापस ले। उन्होंने साफ कहा कि यह टैरिफ नीति उसी का जवाब है।

ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका को दुनिया के हर देश और कंपनी ने लूटा है और अब समय आ गया है कि अमेरिका अपने हितों की रक्षा करे। उन्होंने भारत पर खासतौर से निशाना साधते हुए कहा कि 150% टैरिफ से केंटकी बोरबॉन जैसी अमेरिकी शराबों के निर्यात में बाधा उत्पन्न हो रही है।

Pakistani ambassador: अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत का अपमान, विवादित वीजा के चलते निर्वासन

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की यह आक्रामक टैरिफ नीति US के व्यापार संबंधों को और खराब कर सकती है। खासकर भारत, कनाडा और जापान जैसे देशों के साथ व्यापारिक संबंधों पर इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है।

US की इस नई व्यापार नीति से कई देश चिंतित हैं और आगे के कदमों पर विचार कर रहे हैं। व्हाइट हाउस के इस सख्त रुख ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार जगत में हड़कंप मचा दिया है और आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गहरा सकता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version