spot_img
Monday, March 3, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

उत्तरप्रदेश में 9वीं से 12वीं के छात्रों को बड़ा तोहफा, पढ़ाई के लिए मिलेंगे इतने हजार रुपए

Yogi Adityanath Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार स्कूली बच्चों के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। यूपी की योगी सरकार ने बच्चों को पढ़ाई के लिए 3000 रुपये देने का फैसला किया है। इस खबर के आने के बाद यूपी में खुशी की लहर है। हालांकि, इस योजना का लाभ सभी को नहीं मिलेगा। इसके साथ ही यूपी सरकार ने कुछ शर्तें भी रखी हैं, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

किन बच्चों को मिलेगा इसका लाभ?

दरअसल, यह योजना यूपी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए है। रिपोर्ट्स की मानें तो योगी सरकार राज्य की आंगनवाड़ी और सहायिकाओं के बच्चों को 3000 रुपये की सहायता राशि देगी। इस योजना का लाभ 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को मिलेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस योजना में आरक्षण भी लागू होगा। जैसे, 50 फीसदी सीटें विधवा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को दी जाएंगी। वहीं, बाकी 25 फीसदी सीटें छात्राओं को और 25 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को दी जाएंगी।

Kerala man shot: जॉर्डन बॉर्डर पर केरल के व्यक्ति की रहस्यमयी मौत: क्या था इजरायल घुसने का प्लान?

सलाना 3000 रुपये देने का फैसला

बता दें कि यूपी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बहुत कम वेतन मिलता है। ऐसे में उनके लिए बच्चों की फीस भरना बहुत मुश्किल हो जाता है। इन परेशानियों को देखते हुए यूपी सरकार ने बच्चों की पढ़ाई के लिए हर साल 3000 रुपये देने का फैसला किया है।

कैसे मिलेगा पैसा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह योजना 4 साल के लिए लागू की जाएगी। इसके तहत हर साल बच्चों के लिए 3000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के खातों में पहुंचेगी।

Kerala man shot: जॉर्डन बॉर्डर पर केरल के व्यक्ति की रहस्यमयी मौत: क्या था इजरायल घुसने का प्लान?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts