Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के पहले स्किन बैंक को कानपुर में स्थापित करने का प्रयास कर रहे युग दधीचि देहदान संस्थान की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कानपुर मेडिकल कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, 7 मंगलामुखी समेत 75 लोगों ने त्वचा दान की शपथ लेकर स्किन बैंक की मुहिम को मजबूत किया। आयोजक मनोज सेंगर ने कहा कि इस मुहिम से आग, एसिड व एक्सीडेंट में स्किन डैमेज होने वाले मरीजों को लाभ मिल सकेगा।
कानपुर में स्किन बैंक बनना गौरव की बात
युग दधीचि देहदान संस्थान के संस्थापक मनोज सेंगर, माधवी सेंगर के नेतृत्व में आज 75 लोगों ने जीएसवीएम कालेज के एलटी-1 ऑडिटोरियम में त्वचा दान की शपथ ली। कार्यक्रम का शुभारंभ कै. जगतवीर सिंह द्रोण के उद्बोधन के साथ हुआ। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने त्वचा दान शपथ दिलाते हुए कहा कि कानपुर में स्किन बैंक बनना गौरव की बात है और उनकी ओर से इस मुहिम में पूरी तरह से सहयोग किया जाएगा।
नेत्र दान की तरह त्वचा दान भी एक सामान्य प्रक्रिया
युग दधीचि देहदान संस्थान की ओर से कि गई इस पहल की सराहना करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि इस नेक काम में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए आज वह भी त्वचा दान करेंगे। कार्यक्रम में मंगलामुखी मन्नत मां के नेतृत्व में 7 मंगलामुखी ने त्वचा दान का संकल्प लिया। संस्थापक मनोज सेंगर ने बताया कि जिस तरह से नेत्रदान किया जाता है, उसी तरह से त्वचा दान भी एक सामान्य प्रक्रिया के साथ किया जाता है। लोगों को त्वचा दान के प्रति जागरूक करने के लिए यह आयोजन किया गया था। जिसमें मृत्यु के बाद लगभग 45 मिनट में यह प्रक्रिया पूरी कराई जाती है।
लोगों ने बढ़चढ़ कर लिया कार्यक्रम में हिस्सा
आयोजन के दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ संजय काला, लेफ्टिनेंट कर्नल डा. प्रभा अवस्थी, असि. कमिश्नर आयुषी दीक्षित शर्मा, नन्दिता मिश्रा, छाया गुप्ता, कमलेश, पं. शेष नारायण त्रिवेदी, एनाटमी प्रमुख डा. प्रमोद कुमार, आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, मदन लाल भाटिया मौजूद रहे।