spot_img
Thursday, December 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Uttar Pradesh: केरला एक्सप्रेस टूटी पटरी पर चढ़ी, बाल-बाल बचे सैकड़ों यात्री, हंगामा

Uttar Pradesh:यूपी के ललितपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया, जो सैकड़ों यात्रियों की जान ले सकता था। दरअसल, केरला एक्सप्रेस ट्रेन टूटी हुई पटरी पर दौड़ गई। जब तक लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, तब तक ट्रेन टूटे हिस्से से आगे बढ़ चुकी थी।

तिरुवंतपुरम से नई दिल्ली जा रही केरला एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। ललितपुर (Uttar Pradesh) में रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण ट्रेन को टूटी पटरी पर चढ़ा दिया गया।

ट्रैक पर काम कर रहे रेलकर्मियों ने ट्रेन को रोकने के लिए लाल झंडी दिखाई, लेकिन तब तक ट्रेन के तीन कोच टूटे हिस्से से गुजर चुके थे। लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। झांसी पहुंचने पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया।

हाल ही में महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र में एक घटना में रेल की पटरी पर कंक्रीट का खंभा रखा गया था, जिसे एक यात्री ट्रेन के चालक ने देख लिया था। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी थी, जिसके बाद इस मामले में एक 16 साल के लड़के को हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान चंद्रशेखर की गाड़ी पर अचानक हुआ हमला

शनिवार को बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में भी एक मामला सामने आया, जहां रेल इंजन पटरी पर रखे पत्थर से टकरा गया। हालांकि, इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वाराणसी-बलिया-छपरा रेल खंड पर सुबह करीब 10:25 बजे पत्थर पाया गया था।

लखनऊ से छपरा (बिहार) जा रही 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस का इंजन पत्थर से टकराया। लोको पायलट ने पत्थर देखकर आपातकालीन ब्रेक लगाई। हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश में पटरी पर गैस सिलेंडर, खंभे आदि मिलने की कई घटनाएं सामने आई हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts