- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh सड़कों पर उतरे हज़ारों लोग, 700 लोगों के खिलाफ मुकदमा, 19 की...

सड़कों पर उतरे हज़ारों लोग, 700 लोगों के खिलाफ मुकदमा, 19 की हुई गिरफ्तारी, जानिए क्या है पूरा मामला?

Budhana Incident
Budhana Incident

सोशल मीडिया के बहुत सारे फायदे है जिसके माध्यम है से हम लाखों लोगों तक अपनी बात पंहुचा सकते है लेकिन इसके बहुत सारे नुकसान भी देखने को मिलते है एक ऐसा ही मामला मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र का है जहां पर तीन दिन पूर्व एक आपत्तिजनक पोस्ट के विरोध में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग सड़क पर आ गए थे। उनमें से ही कुछ लोगों ने सड़क पर हंगामा भी किया और कुछ लोगों ने पोस्ट करने वाले आरोपी अखिल त्यागी के आवास पर पथराव किया और उपद्रव भी मचाया। इस मामले में बुढ़ाना पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अखिल त्यागी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था इसके बावजूद उपद्रवियों ने उपद्रव मचाया। इस मामले में मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर बुढ़ाना थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने उपद्रव मचाने वाले 700 से ज्यादा लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया पूरा मामला

- विज्ञापन -

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता कर इस पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे मामले में हसनैन, राहिल, आजम, समी कुरैशी, कैफ, उजैफ, जुनैद, काशिफ, मासूम, असद, फैज, इखलाख, समीर, इसरार, रशीद, आस मोहम्मद, नावेद, शमशाद, सैफ उर रहमान कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। इस पूरे मामले में ए आई एम आई एम नेताओं की भी संदिग्ध भूमिका नजर आई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि कुल 19 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें पांच लोग चिन्हित किए गए हैं जिन्होंने इस पूरी चीज को प्लान किया था। इसमें हसनैन, राहिल, आजम, तारीक और रमीज है। इसमें रमीज ए आई एम आई एम का यूथ जिलाध्यक्ष हैं और आजम ए आई एम आई एम का नगर अध्यक्ष है, अभी रमीज और आजम फरार हैं बाकी तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आगरा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्राओं का दिखा जलवा, गोल्डन गर्ल बनी अर्पिता चौरसिया 

शोसल मीडिया पर पोस्ट से हुआ बवाल

इस पूरे प्रकरण में व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल हुआ था। जिसमें एआइएमआइएम का विधानसभा ग्रुप है उसमें भी ऑडियो वायरल किए गए थे कि अल्लाह की शान में गुस्ताखी हुई है और लोग वहां इकट्ठा हो और प्रशासन और पुलिस पर अनुचित दबाव बनाएं। इसमें जब लोगों को समझा कर वापस भेजा जा रहा था तो हसनैन ने अपनी लीडरशिप में अखिल की दुकान पर पथराव किया था। इसके साथ जो लोग जुड़े हुए थे उन्हें भी चिन्हित कर कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी भी हम सीसीटीवी फुटेज चेक कर रहे हैं। बाकी सारे एविडेंस कलेक्ट कर रहे हैं। बाकी गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी।

इस पूरे मामले में प्रथम दृष्टया सामने आया कि सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। एक इंसिडेंट को लेकर उसमें अफवाह फैलाकर पॉलीटिकल पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल किया गया था।इसमें राशिद नाम का एक यूट्यूबर भी है जो गोल्डन भारत नाम का चैनल चलाता है वह अक्सर इस तरह के कंट्रोवर्शियल टॉपिक जरूर करता है जिससे दो संप्रदाय के लोगों में टकराव हो। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

सड़क पार कर रही मां और उसके दो बच्चों को हाइड्रा ने मारी टक्कर, डेढ़ साल के मासूम की गई जान

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version