- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh कस्तूरबा गांधी स्कूल का खाना खाने से 16 छात्राओं की बिगड़ी हालत,...

कस्तूरबा गांधी स्कूल का खाना खाने से 16 छात्राओं की बिगड़ी हालत, स्कूल में खाया था राजमा-चावल

Kasturba Gandhi School
Kasturba Gandhi School

Kasturba Gandhi School: देश में आए दिन सरकरी स्कूल के खाने से कई बच्चों के बिमारी का मामला सामने आता रहता है, इसके बावजूद भी स्कूल में कोई सुधार होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एका मामला उत्तर प्रदेश के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुम्हारंवा से एक घटना सामने आया हैै, जिसमे 16 छात्राएं शनिवार की शाम को राजमा-चावल खाने से बीमार हो गईं। स्कूल का खाना खाने के बाद छात्राओं को अचानक से पेट में दर्द हुआ इसके साथ ही उल्टी भी होने लगी, जिसके बाद आनन-फानन में विद्यालय प्रशासन ने छात्राओं को एंबुलेंस से रामसागर मिश्र 100 शैय्या चिकित्सालय भेजा। वहां एक-एक बेड पर दो-दो छात्राओं को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। फिलहाल छात्राओं की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

राजमा-चावल खाने के बाद छात्राओं की बिगड़ी हालत

- विज्ञापन -

इस पुरा मामले के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पहुंचकर उनका हालचाल लिया है। कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को शाम को खाने में राजमा-चावल दिया गया था। खाने के बाद अचानक उनके पेट में दर्द होने लगा। उन्हें उल्टी होने लगी। इनमें से कक्षा आठ की शीतल, प्रियांशी, गरिमा, शांति, कक्षा सात की शालिनी, खुशी, गीता समेत अन्य छात्राएं शामिल हैं। इन्हें पहले CHC ले जाया गया। जिसके बाद वहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।

समाधान दिवस में महिला अधिकारी मोबाइल पर गेम खेलते नजर आईं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

क्या बिमारी का करण फूड प्वाइजनिंग?

CHC इटौंजा के अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि उल्टी की शिकायत थी। बीमार होने का कारण फूड प्वाइजनिंग हो सकता है। छात्राओं ने राजमा-चावल के अलावा आयरन की गोलियां भी खा ली थीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों के बीमार होने की सूचना दिए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी बीकेटी प्रीति शुक्ला, एआरपी अनुराग सिंह राठौर वहां पहुंचे और बीमार छात्रों का हालचाल जाना। उन्होंने बताया कि सभी फिलहाल ठीक हैं, डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। अस्पताल में सभी बेड फुल होने के कारण एक बेड पर दो छात्रा लेटी हुई हैं।

Baghpat: डुप्लीकेट बिसल्लेरी के नाम से बड़ा फर्जीवाडे का खुलासा

- विज्ञापन -
Exit mobile version