- विज्ञापन -
Home Latest News बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक खत्म, बकरी का करने आया था...

बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक खत्म, बकरी का करने आया था शिकार…इस तरह लोगों ने कर दिया काम तमाम 

killer wolf
killer wolf

Killer Wolf: देश में आए दिन भेड़िए के आतंक का मामला सामने आता है लेकिन उत्तर प्रदेश के बहराइच के लोग भेड़ियों से कुछ ज्यादा ही परेशान हो गए थे जिसके बाद अब जाकर इसका आतंक लोगों ने खुद मिलकर खत्म कर दिया है। महीनों के आतंक के बाद आखिरकार बहराइच के महसी इलाके में उत्पात मचाने वाले छह सदस्यीय भेड़ियों के झुंड का खात्मा हो गया है।

- विज्ञापन -

दरअसल, बीते शनिवार को तमाचपुर गांव में बकरी का शिकार करने की कोशिश कर रहे आखिरी भेड़िये को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर खत्म कर दिया है, जिसके बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची और भेड़िये के शव को बरामद किया। भेड़िये के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भेड़िये के झुंड ने महिनों से गांव में मचा रखा था उत्पाद

मामले को लेकर बहराइच के जिला वन अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि कई दिनों से विभाग की टीमें इस आखिरी भेड़िये को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई थीं। जब हमें सूचना मिली कि एक गांव में किसी जानवर का शव पड़ा है, तो हम तुरंत ही अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और देखा कि वहां एक मरा हुआ भेड़िया पड़ा था, जिसके शरीर पर काफी चोट के निशान भी थे। संभव है कि इन ग्रामीणों या किसी अन्य ने इसे मारा हो। फिलहाल हम इसकी जांच करेंगे। जांच होने के बाद ही हम आगे कुछ कह पाएंगे। बता दें कि, पिछले कुछ महीनों से छह भेड़ियों के झुंड ने उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील के कई गांवों में उत्पात मचा रखा था।

Baghpat: डुप्लीकेट बिसल्लेरी के नाम से बड़ा फर्जीवाडे का खुलासा

दमखोर भेड़ियों से अब तक नौ लोगों की मौत

बता दें कि, उत्तर प्रदेश वन विभाग ने बहराइच वन प्रभाग की बहराइच रेंज में महसी तहसील के अंतर्गत 25 से 30 गांवों में हमलों के लिए जिम्मेदार भेड़ियों के झुंड को पकड़ने के लिए ऑपरेशन भेड़िया चला रहा था। वन विभाग ने 10 सितंबर को पांचवें भेड़िये को पकड़ लिया था। छठे भेड़िये को पकड़ने के लिए बहराइच में वन विभाग ने किसी भी गतिविधि पर नज़र रखने के लिए क्षेत्र में भेड़ियों के अधिकांश संभावित आवासों पर स्नैप कैमरे भी लगाए थे। सिकंदरपुर गांव में छह गुफाओं के आसपास तीन स्नैप-कैमरे लगाए गए थे, जिन्हें स्थानीय ग्रामीण भेड़ियों का निवास स्थान मानते हैं। बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के हमलों में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं।

समाधान दिवस में महिला अधिकारी मोबाइल पर गेम खेलते नजर आईं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

- विज्ञापन -
Exit mobile version