Khalistani Terrorist: यूपी के पीलीभीत से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ के तीन संदिग्ध आतंकवादियों के शवों को पंजाब ले जा रही एंबुलेंस को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात रामपुर बाईपास पर हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद शवों को दूसरे वाहन में ले जाया गया, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Kanur News : बिना नंबर की बाइक रोकने पर सिपाही से अभद्रता, वर्दी फाड़ी,…
क्या है पूरा मामला?
रामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि पीलीभीत से तीन संदिग्ध आतंकवादियों के शवों को पंजाब ले जा रही एंबुलेंस को मंगलवार देर रात रामपुर बाईपास पर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने आगे बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों शवों को क्षतिग्रस्त वाहन से निकालकर दूसरे एंबुलेंस में रखा गया।
मुठभेड़ में मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकवादी सोमवार को पीलीभीत के पूरनपुर में पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान में मुठभेड़ के दौरान मारे गए हैं।
कानपुर नगर निगम में हंगामा, सपा विधायक को चोर कहे जाने पर भाजपा और सपा पार्षदों में भिड़ंत