- विज्ञापन -
Home Latest News Varanasi: साईं भक्तों की नाराजगी के बीच पुलिस ने अजय शर्मा को...

Varanasi: साईं भक्तों की नाराजगी के बीच पुलिस ने अजय शर्मा को किया गिरफ्तार

Varanasi

Varanasi: वाराणसी के विभिन्न मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटाने वाले एक कथित हिंदूवादी संगठन के प्रमुख को बुधवार देर रात पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस उपायुक्त गौरव बंसवाल ने गुरुवार को बताया कि ‘सनातन रक्षक दल’ के मुखिया अजय शर्मा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अजय शर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- विज्ञापन -

अजय शर्मा ने बताया था कि वह अब तक लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर समेत 14 मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटा चुका है और शेष 50 मंदिरों से भी मूर्तियां हटाने की योजना है। इस घटना के बाद वाराणसी के साईं भक्तों और मंदिर प्रबंधकों ने नाराजगी जताते हुए बैठक की, जिसमें साईं मंदिरों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की गई।

यह भी पढ़ें : 56 साल बाद हुआ जवान का अंतिम संस्कार, पत्नी-बेटे की हो चुकी मौत, पोते ने दी मुखाग्नि

मंदिर प्रबंधन ने मामले पर क्या कहा?

श्री साईं मंदिर प्रबंधन (Varanasi) से जुड़े अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से वाराणसी और देश का माहौल बिगड़ सकता है। उन्होंने अपील की कि अगर किसी को साईं बाबा की मूर्ति से आपत्ति है तो वे इसे मंदिर प्रबंधन को सौंप दें, मूर्ति का अपमान न करें।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अजय शर्मा को रात करीब 2 बजे हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि इस घटना का नेतृत्व अजय शर्मा ने किया था, और पुलिस अब अन्य संदिग्धों की भी तलाश कर रही है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version