- विज्ञापन -
Home Crime वाराणसी रेलवे अधिकारी CBI के शिकंजे में, ठेकेदार से कमीशन मांगने का...

वाराणसी रेलवे अधिकारी CBI के शिकंजे में, ठेकेदार से कमीशन मांगने का आरोप

Varanasi

Varanasi News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) के लहरतारा स्थित डीआरएम कार्यालय (Varanasi)  में छापा मारकर वरिष्ठ मंडल अभियंता (सीनियर डीईएन-द्वितीय) सत्यम कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।

- विज्ञापन -

अभियंता पर आरोप है कि वह पटरी की मरम्मत के भुगतान के बदले ठेकेदार से दो लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था। ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआई ने यह कार्रवाई की। देर रात रेलवे प्रशासन ने अभियंता को निलंबित कर दिया।

सीबीआई ने किया गिरफ्तार 

सीबीआई की टीम मंगलवार दोपहर 12 बजे डीआरएम कार्यालय पहुंची और अभियंता के कक्ष में एक घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान टीम ने अभियंता का लैपटॉप, मोबाइल और कई दस्तावेज जब्त किए।

इसके बाद अभियंता को हिरासत में लेकर उसके लखरांव (भेलूपुर) स्थित आवास पर पहुंची, जहाँ से भी लैपटॉप, कंप्यूटर और अन्य वस्त्रों की तलाशी ली गई। अभियंता को सीबीआई टीम अपने साथ लखनऊ ले गई।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान चंद्रशेखर की गाड़ी पर अचानक हुआ हमला

मिर्जापुर का रहने वाला है अधिकारी

गिरफ्तार अभियंता मिर्जापुर का निवासी है और इंडियन रेलवे इंजीनियरिंग सर्विसेज (आईआरएसई) के जरिए चयनित हुआ था। वह पिछले दो वर्षों से वाराणसी मंडल कार्यालय में तैनात था और औड़िहार से छपरा तक के ट्रैक और भवनों के रखरखाव की जिम्मेदारी संभालता था। चर्चा है कि उसने ट्रैक मरम्मत से जुड़े भुगतान की एक फाइल अटकाई हुई थी और इसके बदले ठेकेदार से कमीशन की मांग कर रहा था।

- विज्ञापन -
Exit mobile version