spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

ठंड और कोहरे की चादर में ढका यूपी, जल्द निकालने पड़ेगें कंबल…जानें Weather Update

यूपी Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड ने दीवाली के बाद अचानक दस्तक दे दी है। सुबह की ताज़ा हवा में हल्का कोहरा और धुंध दिखाई देने लगा है और रात में ठंड की ठिठुरन महसूस होने लगी है। इस बदलाव ने लोगों को रजाई और गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है।

जानें मौसम का हाल ? 

प्रदेश के अधिकांश जिलों में कम से कम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच है।  मुजफ्फरनगर में 15.3℃, मेरठ में 15.6℃ और कानपुर में 15.6℃। सब से ज्यादा तापमान भी कुछ जगहों पर 30℃ से नीचे आ गया है जो ठंड के बढ़ने का संकेत है।

यह भी पड़े: Lucknow: कठौता झील में पानी की कमी, 10 दिन में खत्म हो सकता है पानी, गोमतीनगर-इंदिरानगर में सप्लाई पर असर 

कहीं धुंध तो कहीं कोहरा

5 नवंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह हल्की धुंध और पूर्वी हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है। स्पेशलिस्ट का कहना है की  6 नवंबर को भी सुबह के समय हल्की धुंध रहेगी, लेकिन दिन में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। सिर्फ इतना ही नही बल्कि मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में ठंड में और बड़ोतरी होगी। अब ठंड का असली असर धीरे-धीरे महसूस होने लगा है, और यह दिसंबर तक बढ़ता रहेगा।

क्या है AQI LEVEL? 

उत्तर प्रदेश में वायु गुणवत्ता (AQI) का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ा हुआ है। गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों में AQI 300 से ऊपर पहुंच गया है, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसका मुख्य कारण वाहनों का धुआं, निर्माण से उड़ने वाली धूल, और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना है। ठंड के मौसम में हवा में नमी होने के कारण यह प्रदूषण वातावरण में लंबे समय तक बना रहता है। डॉकटर इस स्थिति में खासकर बुजुर्गों, बच्चों और सांस की समस्या वाले लोगों को बाहर जाने से बचने और मास्क पहन ने की सलाह देते हैं।

यह भी पड़े: Vrindavan में श्रद्धालुओं ने AC के पानी को समझा चरणामृत, गलास में भरकर पीने का वीडियो वायरल 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts