Bulandsher News: बुलंदशहर की स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव महाव में भेड़िए की दस्तक के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। देर रात में भेड़िए ने बुजुर्ग महिला सहित तीन ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया था। भेड़िए के हमले में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सुत्रों के मुताबिक घायल बुजुर्ग महिला की हालत काफी गंभीर है .ग्रामीण डर के साए में नजर आ रहे हैं
क्या है पूरा मामला ?
गांव महाव में रेखा [पत्नी मनिंदर सिंह], मनिंदर सिंह[ पुत्र धन्ना सिंह] व बुजुर्ग महिला रामवती[ पत्नी राजवीर सिंह] पर भेड़िया ने देर रात में जानलेवा हमला कर दिया। भेड़िए के हमले में घायल हुए लोगों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पड़ोसी पहुंच गए। अंधेरे का फायदा उठाकर भेड़िया वहा से भागने में सफल रहा था। हमले में घायल हुए तीनों ग्रामीणों ने बताया कि हमला करने वाला जानवर भेड़िया था। जो अचानक घर में घुस आया। भेड़िया द्वारा हमले किए जाने के बाद गांव में काफी दहशत का माहौल बन चुका है। ग्रामीण डर के साए में नजर आ रहे हैं।
भेड़िए की दस्तक के बाद जांच में जुटा वन विभाग
ग्रामीणों पर हुए हमले के बाद वन विभाग जांच में जुट गया है। इंसान की बसती के बीच पहुंचे जानवर ने ग्रामीणों पर जानलेवा हमला किया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के कर्मचारी पहुंच गए थे। उधर डीएफओ ने बताया कि जंगली जानवर को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है। मौके पर टीम वहा पहुंची और जांच शुरु की गई।
दो अलग-अलग घरों में किया हमला
दोनों अलग-अलग घरों में पहुंचे भेड़िये ने जानलेवा हमला किया। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जानवर भेड़िया ही था। । ग्रामीण चर्चा करते नजर आ रहे हैं। भेड़िए के आतंक से ग्रामीण खेतों की ओर जाने से भी कतरा रहे हैं।