विश्व टीबी दिवस के अवसर पर क्या बोले BPS त्यागी
डॉक्टर बी पी एस त्यागी ने अपने संदेश में कहा कि वह प्रधानमंत्री द्वारा इस पर का स्वागत करते हैं और सभी लोगों को इस बीमारियों से सतर्क रहने की अपील करते हैं। उन्होंने आगे बताया कि टीबी एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज भारत के सभी अस्पतालों में उपलब्ध है। यदि घर में किसी एक सदस्य को टीबी बीमारी है तो यह आसानी से घर के दूसरे सदस्य में फैल सकती है। इसलिए इसे बचाने के लिए रोगी को घर में मास्क लगा कर रखना चाहिए और अस्पताल से टी बी की दवाइयां निरंतर लेनी चाहिए और समय-समय पर इसके लिए अपनी बलगम की जांच भी करते रहना चाहिए।
मंच पर फुट-फुट कर रोई नेहा कक्कड़, सिंगर पर भड़के फैंस, बोले नाटक नही दफा हो
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजुद
उन्होंने कहा कि, जागरूकता ही हर बीमारी का संभव इलाज है इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश मिश्रा और कॉलेज की वरिष्ठ अध्यापिका रीना शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश मिश्रा और अध्यापिका रीना शर्मा ने डॉक्टर बीपी त्यागी का आभार प्रकट किया और इन्हें एक पटका और कॉलेज की पत्रिका देकर उनका सम्मान किया और कहा कि डॉक्टर साहब ने आज अपना कीमती समय में से समय निकालकर कॉलेज के स्टाफ और बच्चों को जो जानकारी और जागरूकता दी है। वह बहुत ही महत्वपूर्ण है वह इसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं और जागरूकता को आगे तक ले जाने का संकल्प लेते हैं।