- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Ghaziabad यति नरसिंहानंद के खिलाफ कांग्रेस की भूखहड़ताल, NSA लगाने की मांग

यति नरसिंहानंद के खिलाफ कांग्रेस की भूखहड़ताल, NSA लगाने की मांग

Lucknow

Yati Narsinhanand News: एक तरफ जहां विवादित बयान को लेकर देश भर में यति नरसिंहानंद के खिलाफ मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला चल रहा है, वहीं गाजियाबाद में कांग्रेसियों ने भी यति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महासचिव की ओर से बृहस्पतिवार से यति के खिलाफ दो दिवसीय भूखहड़ताल करने का ऐलान किया गया है। कांग्रेस नेता का कहना है कि विवादास्पद टिप्पणी करने वाले यति और उसके

एक अन्य सहयोगी के खिलाफ पुलिस एएसए की कार्रवाई करे।

- विज्ञापन -

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव अकबर चौधरी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि महंत Yati Narsinhanand ने विवादित बयान देकर न सिर्फ मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत किया है, बल्कि देश भर में अराजकता का माहौल पैदा करने का प्रयास किया जाए। अकबर चौधरी ने स्थानीय पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि वे यति और उसके सह..योगी अन्नू को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम(रासुका) की कार्रवाई करें। अकबर चौधरी ने बृहस्पतिवार की सुबह से इसी मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल शुरू करने की घोषणा की है।

नहीं पता कहां है यति नरसिंहानंद ?

गौरतलब है कि विवादित बयान देने के बाद से ही Yati Narsinhanand सरस्वती का कोई पता नहीं है। यति की संस्था से जुड़े लोगों के मुताबिक यति को पुलिस ने हिरासत में लिया था। एक दिन पहले जब वे इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से मिले थे, तो कमिश्नर ने यति के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही थी। लोगों का दावा था कि कमिश्नर ने ये कहकर उन्हें भेज दिया कि उन्हें नहीं पता कि यति कहां है। तुम भी ढूंढो, हम भी ढूंढ रहे हैं।

हिंदू संगठन 13 को करेंगे महापंचायत

इस मामले को लेकर मंगलवार को हिंदू समाज के लोगों की तरफ से मंगलवार को ही महापंचायत करने का ऐलान किया गया था। ये महापंचायत 13 अक्टूबर को डासना मंदिर परिसर में बुलाई गई है। दावा किया जा रहा है कि इस महापंचायत में देश भर से हिन्दुओं की 36 बिरादरियों के लोग शिरकत करेंगे।

Muzaffarpur : बोचहां में महादलित मजदूर की पैसे मांगने पर बेरहमी से पिटाई, वायरल वीडियो में दबंगों ने पीड़ित पर किया पैशाब

पुलिस ने दोगुनी कर दी है मंदिर की सुरक्षा

उधर, मंदिर पर प्रदर्शन करने की कोशिश करने की घटना के बाद से ही पुलिस ने डासना मंदिर परिसर की सुरक्षा दोगुनी कर दी है। पुलिस के जितने जवानों को पहले तैनात किया हुआ था, अब दोगुनी संख्या कर दी गई है। दिन-रात की शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की डयूटियां लगी हुई हैं। पुलिस को अंदेशा है कि 13 अक्टूबर को बुलाई गई पंचायत से माहौल को और हवा मिल सकती है। लिहाजा पुलिस एहतियात बरत रही है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version