spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

एक्शन मोड में योगी सरकार, कैब लूटने वाले बदमाशों पर पुलिस ने की फायरिंग, जानें पूरा मामला

Noida Police Encounter: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ कड़े एक्शन लेने चूक नहीं रही है। एक के बाद एक एनकाउंटर कर रही है। ऐसा ही एक मामला नोएडा से सामने आया है, जहां ग्रेटर नोएडा के थाना सुरजपुर में में मंगलवार को सुरज निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली से तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद बदमाश घायल हो गए, जिन्हें फिर गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही उनके पास से लूटी गई कैब और अवैध हथियार बरामद कर लिए गए।

पुलिस ने बदमाशों पर किया फायरिंग

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि, 8 अक्टूबर को सूरजपुर थाना पुलिस देवला कट पर चेकिंग चल रही थी। तभी सामने से एक स्विफ्ट कार आती दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कार सवार बदमाश पक्षी विहार देवला की तरफ भागने लगे। जिसके बाद पीछा करते समय जब कार सवार बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरा हुआ पाया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें तीन बदमाश अश्विनी उर्फ ​​चीकू, प्रिंस पुत्र जितेंद्र और शशांक के पैर में गोली लगी फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Maharashtra To UP पत्थर गैंग एक्टिव, एक बयान से भड़की हिंसा, आखिर क्यों बढ़ रही है योगी मॉडल की मांग?

पुलिस ने कई हथियारों को किया बरामद

पुलिस ने आगे बताया कि, इन अपराधियों के कब्जे से 315 बोर के तीन तमंचे, 3 खोखे, 6 जिंदा कारतूस और सूरजपुर थाना क्षेत्र से लूटी गई एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इन अपराधियों ने 6 अक्टूबर को सूरजपुर के खोदना खुर्द थाना क्षेत्र से कैब लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद से ही पुलिस लगातार इन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही थी। मामले को लेकर पुलिस की कई टीमें CCTV फुटेज खंगालने के साथ ही इनकी तलाश में जुटी हुई थीं।

भारत-मालदीव में हुए कई समझौते: राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा “थैंक्यू मोदी”

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts