- विज्ञापन -
Home Latest News योगी के पुलिस का बड़ा एक्शन, राम गोपाल मिश्रा की हत्या के...

योगी के पुलिस का बड़ा एक्शन, राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी का एनकाउंटर

UP Police Encounter

UP Police Encounter: बहराइच में मां दुर्गा के विसर्जन के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें सरफराज और तालिब ने राम गोपाल मिश्रा को गोली मार दी थी। जिसके बाद अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी सरफराज और तालिब का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। यह मुठभेड़ नेपाल सीमा के पास हांडा बेसारी नहर के इलाके में बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सरफराज और तालिब नेपाल भागने की फिराक में थे। इसकी सूचना मिलने पर STF की टीम ने दोनों को घेर लिया। जिसके बाद आरोपी के साथ मुठभेड़ के दौरान दोनों को गोली लगी है, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बहराइच में कैसे फैली हिंसा?

- विज्ञापन -

राम गोपाल मिश्रा की हत्या के बाद बहराइच में हिंसा फैल गई थी। भीड़ ने बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और आगजनी की थी। भीड़ ने घरों, दुकानों, शोरूम, अस्पताल, वाहनों आदि में आग लगा दी थी। जिसके बाद बहराइच पुलिस ने कई अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर अब तक 55 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

दिवाली पर जल संकट,वैशाली की क्लाउड-9 सोसायटी के 4,000 निवासी दूषित पानी से परेशान

आरोपी का नेपाल से था कनेक्शन

मिली जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती आरोपी की हालत बेहद गंभीर है। आरोपी का नेपाल से भी कनेक्शन का इतिहास रहा है। इस मामले में यूपी पुलिस और STF नेपाल के अधिकारियों के संपर्क में भी थी। उधर, गुरुवार को पांचवें दिन इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। पुलिस-प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और किसी भी तरह की भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करने की अपील की है।

मामले पुलिस-प्रशासन ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक पोस्ट पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति गलत सूचना फैलाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी।

एक्शन मोड में नोएडा पुलिस कमिश्नर, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज समेत 4 लोग सस्पेंड

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version