- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Noida खूब चलाए पटाखे, अब लीजिए ज़हरीली सांस

खूब चलाए पटाखे, अब लीजिए ज़हरीली सांस

मोहसिन खान

नोएडा डेस्क: तमाम आदेश और तमाम बंदिशें धरी की धरी रह गई और दीवाली पर जमकर आतिशबाज़ी हुई, जिससे प्रदूषण का स्तर कई गुना तक बढ़ गया है। जिससे लोगो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, खासतौर से सांस के मरीज़ों के अलावा बुजुर्गो की परेशानियां बढ़ गई है।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़े: बदायूं में दीवाली पर दर्दनांक सड़क हादसा, दो बच्चों समेत 6 की मौत

शुक्रवार की सुबह आसमान में धुंध छाई रही और दिल्ली एनसीआर में हवा पूरी तरह से ज़हरीली हो गई, दिल्ली में तो कई जगह पर एक्यूआई लेवल 350 के पार पहुंच गया, हालाकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में दिल्ली सरकार ने आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन बावजूद इसके लोगो ने दीवाली पर शाम होते ही पटाखे छोड़ने शुरू कर दिए। आनंद विहार और सरिता विहार में एक्यूआई लेवल 300 पार कर गया है, जिससे लोगों की आंखों में जलन महसूस हो रही है।

दिल्ली, नोएडा और गुरूग्राम की जहरीली हुई हवा

दीवाली पर आतिशबाज़ी के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर स्तर पर पहुंच गया, सबसे बुरे हालात आनंद विहार के है, यहां एक्यूआई 395 दर्ज किया गया, कमोबेश यही हाल सरिता विहार का भी रहा, जबकि शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 388 रहने की संभावना जताई गई, बता दें कि ये बेहद खराब श्रेणी में आता है।

दिवाली के बाद प्रदूषण की मोटी परत दिल्ली एनसीआर के शहरों पर रहने की वजह से न्यूनतम तापमान में और इजाफा हो सकता है, वहीं अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण और गर्मी के कम होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं, हवा की दिशा अस्थिर बनी हुई है, इसकी वजह से शुष्क और ठंडी उत्तर पश्चिमी हवाओं का असर नहीं हो रहा है। अगले दस दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में प्रदूषण और गर्मी से भी राहत नहीं मिलेगी. ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। गाजियाबाद में थोड़ी राहत

ये भी पढ़े: Diwali: वो मुगल बादशाह, जिन्होंने किया ‘लक्ष्मी जी’ का पूजन

- विज्ञापन -
Exit mobile version