आंटी का डांस जमकर हो रहा वायरल
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि एक महिला जिसने नीले रंग की साड़ी पहनी हुई है, उसने सिर पर पल्लू डाला हुआ है और उसके बाद वो बॉलीवुड गाने पर खुलकर डांस कर रही है। आंटी ने पार्टी ऑल नाइट गाने पर इतना कमाल का डांस किया कि उनका वीडियो खुद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उनके स्टेप्स गाने से मैच कर रहे हैं और उनकी एनर्जी ऐसी है जैसे कि वो कोई प्रोफेशनल डांसर हों। उनका डांस देखकर आपका भी डांस करने का मन हो जाएगा।
- विज्ञापन -Aunty got some moves 💀 pic.twitter.com/fum8OSZuzT
— Moonlight🌙 (@Kairavii_Rajput) November 27, 2024
हैलट अस्पताल में साजिश का सनसनीखेज खुलासा, महिला के साथ किया ऐसा कांड, जानकर हो जाएंगे हैरान
यूजर्स का आया कमेंट
अभी आपने जो वीडियो देखा उसे @Kairavii_Rajput नाम के अकाउंट से X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 85 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- DID में जाना चाहिए इन्हें तो। दूसरे यूजर ने लिखा- लगता है आंटी बचपन में डांस क्लास लेती थीं। तीसरे यूजर ने लिखा- आंटी के मूव्स बहुत बढ़िया हैं। चौथे यूजर ने लिखा- आंटी प्रोफेशनल लग रही हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- वाह आंटी जी क्या मूव्स हैं।
संभल घटना के बाद कानपुर में पुलिस अलर्ट मोड पर, जुम्मे की नमाज पर पैदल गश्त