- विज्ञापन -
Home Big News ‘आखिरकार तलाक’ शब्दों से सजी उर्वशी मेहंदी, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

‘आखिरकार तलाक’ शब्दों से सजी उर्वशी मेहंदी, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

Divorce Mehndi
Divorce Mehndi

Divorce Mehndi: अक्सर आपको देखने को मिला होगा कि मेहंदी को शुभ संकेत के तौर पर लगाया जाता है। शादी के सीजन में दुल्हन और घर की महिलाओं के हाथों पर मेहंदी लगाई जाती है। पवित्र अवसरों पर लड़कियां और महिलाएं भी अपने हाथों पर मेहंदी लगाती हैं। कहा जाता है कि जिसके हाथ की मेहंदी का रंग जितना गहरा होता है, उसे उतना ही प्यार करने वाला जीवनसाथी मिलता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर तलाक मेहंदी का डिजाइन वायरल हो रहा है।

‘तलाक मेहंदी’ का तस्वीर वायरल

- विज्ञापन -

पारंपरिक रूप से दुल्हन के प्यार, मिलन और खुशी के प्रतीक के रूप में जुड़ी मेहंदी का इस्तेमाल अब दिल टूटने और तलाक की कहानियां बताने के लिए किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल ‘तलाक मेहंदी’ के जरिए एक महिला ने अपनी टूटी शादी की कहानी बयां की। दुल्हन की मेहंदी से अलग तलाक मेहंदी के हर डिजाइन में पति का धोखा और महिला का दर्द छिपा होता है।

 PM Modi Prayagraj Visit : प्रयागराज से विकास की गंगा, पीएम मोदी करेगें 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ

‘आखिरकार तलाक’ शब्दों से सजी उर्वशी मेहंदी

बता दें कि, उर्वशी वोरा शर्मा नाम की एक यूजर ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक महिला अपने हाथों पर रची मेहंदी के डिजाइन के जरिए अपनी अशांत शादीशुदा जिंदगी के बारे में बता रही है। ‘आखिरकार तलाक’ शब्दों से सजी उसकी मेहंदी एक भावनात्मक झटके को दर्शाती है।

महिला की शादीशुदा जिंदगी की हकीकत

तलाक मेहंदी डिजाइन में महिला की शादीशुदा जिंदगी की हकीकत को तस्वीरों के जरिए दर्शाया गया है। इसमें ससुराल वालों द्वारा नौकरानी की तरह व्यवहार, अकेलापन और पति से सहयोग की कमी को दर्शाया गया है। इस डिजाइन में पहले शादी, फिर हिंसा, जीवनसाथी से सहयोग की कमी, दिल टूटना और अंत में तलाक को दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

शतरंज खेल के नए बादशाह बने डी गुकेश, सबसे कम उम्र में रचा इतिहास

- विज्ञापन -
Exit mobile version