नए साल में स्वस्थ रहने के लिए अपनाए ये टिप्स

नए साल में स्वस्थ रहने के लिए अपनाए ये टिप्स

डेलि 30 मिनट योगा करें और एक्सरसाइज जिससे आप स्वस्थ रहेंगे ।

तनाव कम करने के लिए मेडिटेशन और एक्सरसाइज  करे। 

अपनी  लाइफस्टाइल में डांस,खेलकूद और जुंबा को शामिल करें।

 हेल्दी ब्रेकफास्ट ले  जिसमे हाई मेटाबॅालिज्म शामिल हो।

अपनी डाइट मे फल,सब्जियां,प्रोटीन और हेल्दी फैट शामिल करे।

पाचन तंत्र और त्वचा के लिए पानी बहुत जरूरी है।

7 से 8 घंटे की नींद जरूर ले जिससे आप स्वस्थ रहेंगे ।

फोन लैपटॅाप का इस्तेमाल कम करें क्योंकी इसे नींद पर असर पड़ता है।

स्मोकिंग और शराब की लत से बचे।साल में एक बार मेडिकल जांच करवाएं।