Overthinking आप पर भी पड़ती है भारी? इन 8 तरीकों से करें कंट्रोल!

IMAGE CREDIT:  Google

Author Name: Themidpost Desk Published Date: 07-02-2024

कभी-कभी आपकी लाइफ में कुछ चीजों के कारण आप काफी परेशान हो जाते हैं और फिर उसके बाद किसी से बात नहीं करते।

ज़्यादा सोचना कैसे बंद करें

IMAGE CREDIT:  Google

1. जानिए कैसे करें कंट्रोल (Know how to control)

IMAGE CREDIT:  Google

अगर आप हद से ज्यादा ओवरथिंकिंग करने लगते हैं तो ऐसा करने से आपके मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है। आइए जानते हैं, इसे कंट्रोल करने के क्या उपाय है।

2. एक गहरी सांस लें (Take a Deep Breath)

IMAGE CREDIT:  Google

अगर आप हद से ज्यादा ओवरथिंकिंग करने लगते हैं तो ऐसा करने से आपके मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है। आइए जानते हैं, इसे कंट्रोल करने के क्या उपाय है।

3.अपने ट्रिगर प्वाइंट को पहचाने (Identify Your Trigger Points)

IMAGE CREDIT:  Google

जिन बातों से आप ओवर थिंकिंग के मोड में पहुंच जाते है उन ट्रिगर प्वाइंट को पहचानना बहुत जरूरी है। यह आपकी ओवर थिंकिंग को डायग्नोस करने का एक अच्छा तरीका होता है।

4. नेगेटिव थॉट्स को नोट करें (Negative Thoughts)

IMAGE CREDIT:  Google

अगर आपको भी ओवर थिंकिंग के कारण नेगेटिव थॉट्स आने लगे हैं उन थॉट्स को कही नोट कर लें और उसके पैटर्न समझने की कोशिश करें।

5.  मेडिटेशन करना है जरूरी (Meditation)

IMAGE CREDIT:  Google

आप मेडिटेशन को अपनी रोजमर्रा की लाइफस्टाइल में ऐड कर लेते हैं, तो यह आपकी मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाने में आपकी मदद कर सकता है।

6. अपना ध्यान कहीं और लगाए (Distract Your Mind)

IMAGE CREDIT:  Google

जब भी आप ज्यादा सोचते हैं तो सबसे बेस्ट तरीका होता है अपना ध्यान कहीं और लगा लें। जिससे आप वो बात ही भूल जाएंगे जिसके बारे में पहले ज्यादा सोच रहे थे।

7.अपना विस्तार करो (Expand Yourself)

IMAGE CREDIT:  Google

स्वयं का विस्तार करने के लिए सबसे पहली और जरूरी शर्त है स्वयं को समेटना। अपने भीतर के मैं को परम शक्ति में विलीन किए बिना आप उस निस्सीम शक्ति के स्वामी नहीं बन सकते।

8. डर का सामना करें (Face Fear)

कुछ चीज़ें हमेशा आपके नियंत्रण से बाहर रहेंगी, इसे स्वीकार करना सीखना ओवर थिंकिंग पर अंकुश लगाने में काफी मदद कर सकता है.

IMAGE CREDIT:  Google