Healthy winter drinks: सर्दिओ मई रहना चाहते है हेअल्थी तो डाइट में शामिल करे ये 6 ड्रिंक 

IMAGE CREDIT:  Google

Author Name: Themidpost Desk Published Date: 04-02-2024

सर्दियों में हेल्दी और फ्रेश रहने के लिए आप अपनी डाइट में हेल्दी ड्रिंक्स को शामिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में, जिन्हें ठंड में पीना फायदेमंद होता है।

हेअल्थी विंटर्स ड्रिंक 

IMAGE CREDIT:  Google

गर्मियों की तरह ही सर्दियों में भी नारियल पानी पीना काफी फायदेमंद होता है। इसमें वो सभी जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जिससे कब्ज, गैस आदि पाचन से जुड़ी समस्याएं कम होती हैं।

1. नारियल पानी

1. नारियल पानी

IMAGE CREDIT:  Google

ग्रीन टी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से लेकर एंटीऑक्सीडेंट गुणों की उच्च मात्रा होती है, जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।

2. ग्रीन टी

2. ग्रीन टी

IMAGE CREDIT:  Google

सर्दियों में हर्बल टी पीना शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे बॉडी में गर्माहट रहती है। इसके साथ ही गले में भी आराम मिलता है।

3. हर्बल टी

3. हर्बल टी

IMAGE CREDIT:  Google

सर्दियों में ज्यादातर लोग पानी कम पीते है, जिससे शरीर को डिहाइड्रेटेड की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रोजाना से नींबू पानी पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है और संक्रमण होने का जोखिम भी कम हो जाता है।

4. गर्म नींबू

4. गर्म नींबू

IMAGE CREDIT:  Google

सर्दियों में जिन लोगों को कमजोरी और थकान की समस्या रहती है, वो अपनी डाइट में सोया दूध को शामिल कर सकते हैं। इससे शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल बढ़ता है।

5. सोया दूध

5. सोया दूध

IMAGE CREDIT:  Google

रोजाना एक गिलास अनार का जूस पीने से कई बीमारियां दूर होती है। एक अनार अगर रोजाना खाया जाए तो पाचन दुरुस्त रहता है और बॉडी हेल्दी रहती है।

6. पोमेग्रेनेट  जूस 

6. पोमेग्रेनेट  जूस 

IMAGE CREDIT:  Google