दुनिया की दुसरी सबसे कम उम्र की पर्वतारोही बनी काम्या

मुंबई के नेवी चिल्ड्रन स्कूल की 12वीं की छात्रा काम्या कार्तिकेयन इतिहास रच दी है।

काम्या मुंबई नेवी स्कूल की 12वीं की छात्रा हैं, वह मात्र 17 साल की हैं।

काम्या कार्तिकेयन 7 महाद्वीप की 7 चोटियो पर चढ़ाई  पुरी की

काम्या कार्तिकेयन माउंट एवरेस्ट पर भी चढ़ाई की थी, तब उनकी उम्र 16 साल थीं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी किया काम्या की तारीफ ।

काम्या ने कहा कि विंसन मैसिफ चोटी की चढ़ाई पूरी करना मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती थी।