Neetu Kapoor ने क्यों कहा अपने दामाद को लंगूर ?

नीतू कपूर नें  एक कमेंट करके सबको हैरान कर दिया ।

रिद्धिमा कपूर सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है ।

हाल ही में रिद्धिमा ने अपने पति भरत के  साथ सोशल मीडिया पर  एक पोस्ट  किया था। था ।

इस पर उनकी मां नीतू कपूर नें कमेंट  कर हर किसी को हैरान कर दिया है।

कपूर परिवार की बेटी के साथ रिद्धिमा  बिजनेस भी करती हैं ।

अभी रिद्धिमा कपूर अपने परिवार के संग वेकेशन पर निकली हैं ।

नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर रिद्धिमा और भरत की स्टोरी शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि “लंगूर के मुंह में अँगूर”।

इसके साथ में नीतू कपूर ने हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया।