- विज्ञापन -
Home Auto Bajaj Avenger 220: बजाज क्रूजर बाइक नए अपडेट के साथ भारत में...

Bajaj Avenger 220: बजाज क्रूजर बाइक नए अपडेट के साथ भारत में फिर हुई लॉन्च, मिलेगा अपडेटेड इंजन और फीचर्स, जानें कीमत

Bajaj Avenger 220: बजाज टू-व्हीलर्स कंपनी ने भारत में अपनी एवेंजर 220 (Bajaj Avenger 220) स्ट्रीट मोटरसाइकिल को दोबारा लॉन्च किया है। इस बाइक की कीमत 1.42 लाख रुपये एक्स-शोरूम है और भारत में कंपनी इस बाइक को एवेंजर मोटरसाइकिल के अन्य वेरिएंट में बेचेगी, जिसमें इसका 220 क्रूजर और 160 स्ट्रीट वेरिएंट भी शामिल हैं।

इस कारण हो गई थी बंद

साल 2020 में भारत में बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट मोटरसाइकिल बंद हो गई थी। कंपनी ने कम बिक्री होने के कारण इस बाइक को बंद कर दिया था। अब फिर से कंपनी इस बाइक को नए इंजन अपडेट के साथ भारतीय बाजार में फिर से लॉन्च किया है। कंपनी को उम्मीद है कि इस बाइक को बाजार में बढ़िया प्रतिक्रिया मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें :-टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई रॉयल एनफील्ड की नई बाइक, 650 सीसी इंजन के साथ मिलेगा रेट्रो-स्टाइल, जानें पूरी डिटेल्स

लुक और डिजाइन

बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट मोटरसाइकिल को रिलॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इसके स्टाइल में भी चेंज किया है, जिसमें एक अलग हेडलाइट काउल, अलॉय व्हील, एक हैंडलबार और एक ग्रैब रेल दिया गया है। अन्य बदलावों में एम्बर बैकलिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने दोबारा लॉन्च एवेंजर 220 स्ट्रीट मोटरसाइकिल में अपडेटेड इंजन दिया है, जो अप्रैल 2023 से लागू BS6 फेज 2 एमिशन नॉर्म और ई20 फ्यूल को सपोर्ट करती है।

पहले से ज्यादा पावरफुल 

कंपनी ने एवेंजर 220 स्ट्रीट मोटरसाइकिल में 220cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है, जो 19bhp की पीक पावर और 17.55Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। पावर कि बात करें तो ये बाइक पहले के जैसी ही है, लेकिन इसकी रिफाइनमेंट पहले से बेहतर है। इसके अलावा इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1 लाख 42 हजार रुपये एक्स-शोरूम है।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
- विज्ञापन -
Exit mobile version