- विज्ञापन -
Home Auto Electric Cars: क्रेटा से लेकर किआ केरेंस तक इलेक्ट्रिक वर्जन में होगी...

Electric Cars: क्रेटा से लेकर किआ केरेंस तक इलेक्ट्रिक वर्जन में होगी पेश, लॉन्च होने के बाद बाजार में करेगी धमाल, जानें पूरी खबर

Electric cars charging at a charging station. 3d rendering.
Popular SUVs To Get Electric Powertrain: देश में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) की डिमांड हर दिन बढ़ती जा रही है। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री वित्त वर्ष 2022-23 में 1 मिलियन का आंकड़ा पार कर चुकी है। 2023 में ई-दोपहिया, ई-तिपहिया, ई-चार पहिया और ई-बस सहित कुल 1,152,021 वाहनों की बिक्री हुई है। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की 70 फीसदी हिस्सेदारी है और अब टाटा मोटर्स अपनी तीन एसयूवी को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने की तैयारी कर रही है। अब कई कंपनियां भी अपने ईवी वाहन पेश कर रही है और अपनी कई नई ईवी पेश करने की योजना बना रही है। बहुत सी कंपनियां अब अपने पॉपुलर मॉडल को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने वाली है। आज हम आपको देश की सबसे पॉपुलर 6 ऐसी एसयूवी के बारे में बताते हैं, जो बहुत जल्द इलेक्ट्रिक वर्जन में आने वाली है।

ये एसयूवी इलेक्ट्रिक वर्जन में होगी लॉन्च

हम आपको जिन 6 पॉपुलर एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन के बारे में बता रहे हैं, उनमें सबसे पहले नंबर पर टाटा मोटर्स की टाटा पंच ईवी है। इसके बाद हुंडई की पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हुंडई क्रेटा ईवी है। महिंद्रा कंपनी भी अपनी महिंद्रा एक्सयूवी700 को ईवी वर्जन में पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके बाद किआ मोटर इंडिया भी किआ ईवी6 के बाद अपनी किआ केरेंस को भी ईवी वर्जन में लाएगी। टाटा मोटर्स टाटा पंच के अलावा हैरियर और सफारी को भी इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करेगी।

यह भी पढ़ें :- करा ड्राइविंग सीखनी है, तो समझे ADCD; D का खेल, बहुत लोग नहीं जानते डेड पैडल का यूज

सस्ती कीमत में आएगी टाटा पंच ईवी

इन सभी पॉपुलर एसयूवी के बाजार में पहले से ही आईसीई (आंतरिक दहन इंजन) वर्जन मौजूद हैं, जिनमें टाटा पंच बहुत सस्ती एसयूवी है और इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी अन्य ईवी की तुलना में सस्ता होगा। टाटा मोटर्स टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन  2023 की दूसरी छमाही यानी फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है।

नए सिग्मा प्लेटफॉर्म पर होगी डिजाइन 

टाटा मोटर्स अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा पंच को कंपनी के नए सिग्मा प्लेटफॉर्म पर डिजाइन करेगी, जिसमें बड़ा बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार टाटा पंच ईवी में 26kWh और 30.2kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं।
- विज्ञापन -

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version