Honda e:Ny1 Electric Car: भारत ही नहीं ग्लोबल स्तर पर भी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसी बीच कंपनियां एक के बाद एक दमदार इलेक्ट्रिक कार बाजार में पेश कर रही है। हालांकि, ग्राहकों की ओर से भी इलेक्ट्रिक वाहनों को खूब लोकप्रियता मिल रही है। हाल ही में जर्मनी कार निर्माता कंपनी होंडा ने अपने इलेक्ट्रिक कार (Honda Electric Car) से पर्दा उठाया है, जिसका नाम Honda e:Ny1 इलेक्ट्रिक कार है। आपको बता दें, होंडा ने इस कार का अनावरण जर्मनी में हुए एक यूरोपियन मीडिया इवेंट में किया है। इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले धांसू फीचर्स और दमदार रेंज के बारे में बताते हैं।
चार्ज होने पर जलेगी लाइट्स
होंडा e:Ny1 इलेक्ट्रिक एसयूवी के फ्रंट ग्रिल में बड़ा बदलाव किया है, जिस पर कार को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पोर्ट दिया है। इसके अलावा कार के फ्रंट एंड पर कुछ लाइट्स भी दी गई हैं, एसयूवी के चार्ज होने पर जलने लगती है और चार्जिंग हटाने पर ब्लिंक करती है।
स्पीड और रेंज
होंडा की इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी ने हाई कैपेसिटी का 62 kWh लीथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक कार 412 किमी की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगी। इसके अलावा इस एसयूवी में एक सिंगल बैटरी भी मिलेगी, जो इसके चारों पहियों को पावर देगी। स्पीड की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार 11 मिनट की चार्जिंग में 100 किमी तक दौड़ सकती है।
Honda e:Ny1 के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो होंडा इलेक्ट्रिक कार में अलॉय व्हील दिए जाएंगे, जो इसके लुक को खूबसूरत बनाएंगे। इसके साथ ही इस एसयूवी में रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और LED टेललाइट के लिए फुल चौड़ाई के साथ लाइट-बार स्टाइल दिया जाएगा। इंटीरियर की बात करें तो इसमें टेक से लैस केबिन होगा और इसमें सफेद होंडा बैज के साथ स्टीयरिंग व्हील के अलावा 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले भी शामिल होगी। वहीं, इस इलेक्ट्रिक कार में डैशबोर्ड के सेंटर सेक्शन में 15.1 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे।