Upcoming SUVs In India: अगर आप भी इस महीने कोई नई एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा वेट कर लीजिए, क्योंकि बहुत जल्द बाजार में दो नई धांसू एसयूवी एंट्री करने वाली है। हालांकि बाजार में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में कई ऑप्शन मौजूद हैं, जिनमें Nissan Magnite, Renault Kiger और Tata Punch से लेकर Kia Sonet, Hyundai Venue, Mahindra XUV300 और Tata Nexon शामिल हैं। अगर आपको इन सबसे अलग कोई एसयूवी लेनी है, तो मारुति सुजुकी 5-डोर जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny 5-Door) और हुंडई एक्सटेर (Hyundai Exter) लॉन्च होने वाली है। इस महीने के अंत तक मारुति जिम्नी लॉन्च हो जाएगी और हुंडई एक्सटेर को कंपनी अगस्त 2023 तक लॉन्च कर सकती है।
- विज्ञापन -
यह भी पढ़ें :- करा ड्राइविंग सीखनी है, तो समझे ADCD; D का खेल, बहुत लोग नहीं जानते डेड पैडल का यूज
मारुति सुजुकी जिम्नी
बहुत लम्बे समय से ग्राहक मारुति जिम्नी का इंतजार कर रहे हैं और अब बहुत जल्द ग्राहकों का ये इंतजार खत्म होने वाला है। पहली बार कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्सपो में पेश किया था। कंपनी मारुति जिम्नी कॉम्पैक्ट ऑफ-रोड एसयूवी दो ट्रिम्स- जीटा और अल्फा में पेश करेगी। इस एसयूवी में कंपनी ने सिर्फ सिंगल पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन- 1.5L K15B ही दिया है, जो 105bhp पावर और 134Nm टार्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम मिलेगा. इस ऑफ-रोड SUV में SmarPlay Pro+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, Arkamys साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स और कई फीचर्स दिए हैं।
हुंडई एक्सटेर
हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्सटेर कॉम पेश किया था और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। हुंडई की इस एक्सटेर एसयूवी में ग्रैंड i10 Nios से लिया गया 1.2L NA पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 83bhp और 114Nm की टॉर्क पैदा करेगा। हुंडई एक्सटेर में सीएनजी किट भी ऑफर कर सकती है। हुंडई एक्सर्टर के डिजाइन की बात करें तो इसमें ब्लैक फ्रंट ग्रिल, एच-पैटर्न एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप, फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट, थिक बॉडी क्लैडिंग, डुअल-टोन अलॉय व्हील और एलईडी टेललैंप दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
- विज्ञापन -