Haryanvi Dance Video: हरियाणवी इंडस्ट्री के गाने यूट्यूब पर आते ही फेमस हो जाते हैं तो वही डांसर रेनू ने इन दिनों यूट्यूब पर अपनी महफिल जमा दी है सोशल मीडिया पर हरियाणवी गाने आते हैं वायरल होने लग जाता है हरियाणवी का एक ऐसा ही गाना जिसमें रेनू ने स्टेज डांस करके फैंस के दिलों पर छुरियां चला दी है। हरियाणवी डांस वीडियो Haryanvi Dance Video को आप देख सकते हैं कि किस तरह से रेनू पीले रंग के सूट में गजब के ठुमके लगा रहे हैं तो वही फैंस भी रेनू के इस लटके-झटके को देखकर दीवाने होते नजर आ रहे हैं।
गजब का डांस वीडियो
हरियाणा में एक से बढ़कर एक डांसर हैं। लेकिन रेणु की बात ही कुछ और है। हाल ही में डांसर का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह पीले रंग के सूट में गजब का डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में हिंदी हिट गाना मुझको राणा जी माफ करना बज रहा है। इस वीडियो पर अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. यहां वीडियो देखें।
यह भी पढ़ें :-पड़ोसी पर ही आ गया था मोना डार्लिंग का दिल, सालों तक छुपाया शादी की बात
रेनू ने फैंस को किया घायल
हरियाणवी डांस वीडियो में रेनू ने अब तक यूट्यूब पर लाखों व्यूज हासिल कर लिए हैं। और हो भी क्यों ना रेनू ने स्टेज पर आते ही मानो अपने डांस मूव्स से फैंस के दिलों को छलनी कर दिया है। हरियाणवी डांसर रेनू जब भी स्टेज पर थिरकने आती हैं लाखों फैंस घायल हो जाते हैं। वही यह वाला डांस वीडियो आपने देखा ही होगा कि किस तरह से रेनू स्टेज पर पीले सूट में गजब ढा रही हैं।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें