- विज्ञापन -
Home Lifestyle Egg Roll Recipe: ब्रेकफास्ट में घर में रेडी करें कोरियन रेसिपी, एग...

Egg Roll Recipe: ब्रेकफास्ट में घर में रेडी करें कोरियन रेसिपी, एग रोल से करें दिन की शुरुआत

Egg Roll Recipe

Egg Roll Recipe: अगर आप खाने पीने के बहुत शौकीन है तो हम आपके लिए ब्रेकफास्ट रेसिपी लेकर आए हैं जिसमें आपका दिल हेल्दी रहेगा। अगर आप ब्रशफर्स्ट में कुछ स्वादिष्ट खाना चाहते हैं तो एग रोल रेसिपी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। वैसे तो अंडे की बहुत सारी स्वादिष्ट रेसिपी Egg Roll Recipe बनती है लेकिन एग्रोल ज्यादातर लोगों को खाना पसंद है अंडे में प्रोटीन पाया जाता है जो लोग नाश्ते में अंडा खाना पसंद करते हैं वह दिन भर एनर्जी से भरे रहते है।

घर पर इस तरह से बनाया अंडा रोल

- विज्ञापन -

सामग्री

  • अंडे 4
  • काली मिर्च 1 टी स्पून
  • नमक 1 टी स्पून
  • अनियन 1 स्प्रिंग
  • गाजर

 

यह भी पढ़ें :-गर्मियों में ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल, यहां है स्किन का ग्लोइंग सीक्रेट

 

विधि

  • इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में अंडे तोड़कर फेंट लें।
  • फिर आप इसमें काली मिर्च और नमक डालें।
  • इसके बाद आप इसमें गाजर और हरा प्याज डाल दें।
  • फिर आप एक नॉन स्टिक पैन गर्म करने के लिए रख दें।
  • इसके बाद आप इसमें अंडे के मिक्चर की एक पतली लेयर डालें।
  • फिर जब ये पकने लगे, तो आप इसमें थोड़ा सा चीज डालें।
  • इसके बाद आप अंडे को पैन के कॉर्नर में रोल कर लें।
  • फिर आप दोबारा से अंडे के मिक्चर की एक पतली सी लेयर डालें।
  • इसके बाद आप इसको पहले से बने रोल के ऊपर रोल कर लें।
  • फिर आप इस पूरे मिक्चर को इसी तरह से बनाते हुए एक परत वाला एक मोटा रोल बना लें।
  • इसके बाद आप इसको आंच से हटाएं और पतली स्लाइसेस में काट लें।
  • अब आपका स्वादिष्ट कोरियन एग रोल बनकर तैयार हो चुका है।

 

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version